Breaking

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

खीरी खबर / अपर निदेशक के निरीक्षण में पीएचसी पर मिली गंदगी तो जिला पुरुष अस्पताल में मिली खामियां

लखीमपुर खीरी। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ मंडल लखनऊ द्वारा पीएचसी खीरी टाउन व जिला पुरुष अस्पताल ओयल का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने खीरी टाउन में जहां साफ-सफाई की व्यवस्था पर पीएचसी प्रभारी से नाराजगी जाहिर की तो वहीं बीएचडब्ल्यू अनुपस्थित मिले। इनवर्टर 2 साल से खराब मिला। छुट्टी के लिए एक कर्मचारी द्वारा दी गई एप्लीकेशन पर हस्ताक्षर नहीं थे। जिस पर उन्होंने कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके बाद वे जिला पुरुष चिकित्सालय ओयल पहुंचे। जहां इमरजेंसी के निरीक्षण के दौरान स्टेचर पर कवर और चादर ना होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इमरजेंसी में साफ सफाई व्यवस्था नहीं मिली। इसे लेकर मैटर्न रजनी मसीह को फटकार लगाई। वहीं इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ मोहित तिवारी द्वारा मरीजों से बाहर बाजार के इंजेक्शन मगाए जा रहे थे जिसे लेकर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments