प्रयागराज भारत का संविधान सभी को समता का अवसर प्रदान करता है। संविधान सभी के लिए समता का प्रतीक है उक्त उदगार शनिवार को हाईकोर्ट स्थित डा. अम्बेडकर चौराहे पर आयोजित 73वें संविधान दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी क्राइम सतीश चंद्र ने व्यक्त किये। उन्होंने उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। उन्होंने उपस्थित लोगों से सकारात्मक व बैज्ञानिक सोच के साथ देश व समाज के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
उक्त अवसर पर सीएमपी कालेज के प्रो. दीना नाथ ने भारतीय संविधान की विशेषता पर विस्तार से चर्चा करते हुए संविधान की रक्षा के लिए हम सभी को जागरूक रहना पड़ेगा।
संविधान महोत्सव-2022 का आयोजन डा. अम्बेडकर क्लब, डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा), देवपती मेमोरियल ट्रस्ट और प्रबुद्ध फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
संविधान मेला में रंग निर्देशक आईपी रामबृज द्वारा निर्देशित नाटक पाखण्ड और बेटी का भी मंचन किया गया। हजारों की संख्या में उपास्थित संविधान समर्थको ने संविधान के सम्मान में कैंडिल मार्च निकाला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments