एम.आर.शेरवानी इंटर कॉलेज एवं बेगम तारा रसीद शेरवानी गर्ल्स इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आईजी प्रयागराज रेंज डॉ राकेश सिंह कबूतर एवं गुब्बारा उड़ाकर उद्घाटन किया।और बच्चों की मार्चपास्ट परेड की सलामी ली। विशिष्ट अतिथि के रूप में हेड मास्टर सेंट जोसेफ स्कूल प्रयागराज के फादर गोरगे मेडेपल्ली, एस.एस.पी. प्रयागराज शैलेंद्र पाण्डेय एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी उपस्थित रहे। तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब ने प्रार्थना से खेलकूद का आरंभ किया।
प्रबंधक सादिक हुसैन सिद्दीकी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी पढ़ने आते हैं तथा उन्हें वह सुविधाएं नहीं मिल पाती जो शहर के विद्यार्थियों को मिल जाती है फिर भी विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए पढ़ाई तथा खेलकूद में कीर्तिमान स्थापित करते हैं। खेलकूद से बच्चों में शारीरिक विकास स्वास्थ्य तथा टीम स्प्रिट एवं निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है। विद्यालय के प्रबंधक अच्छे विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत भी किया।खेलकूद प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ में अभिमन्यु प्रथम, गोविंद द्वितीय स्थान उदय सिंह पटेल तृतीय स्थान पर रहे। खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन अब्दुल वहाब अंसारी ने किया तथा उप प्रधानाचार्य राशिद महमूद ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments