Breaking

शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

नशे पर नकेल कसते नागेन्द्र ने लिया सैकडो बच्चों व शिक्षकों से जीवन पर्यंत नशा न करने का वचन

बीकेटी/लखनऊ(दैनिक जनजागरण न्यूज)। 'नशामुक्त समाज आंदोलन-अभियान कौशल का' के तहत आज शुक्रवार को आदर्श सरस्वती जूनियर हाईस्कूल, महिपतपुर के 400 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने जीवन पर्यंत नशामुक्त रहने का संकल्प लिया।
   ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने बच्चों को सीख दी कि वे अपनी दोस्ती नशामुक्त रखें। वे अपने विद्यालय और अपने परिवार को नशामुक्त बनाएं। साथ ही, सारे बच्चे जीवन भर गुटखा-खैनी की पहली चुटकी, बीड़ी-सिगरेट की पहली फूंक और बियर-शराब की पहली घूंट से हमेशा दूर रहें। तभी उनका सम्पूर्ण जीवन नशामुक्त रह सकेगा। 
इस सभा के संयोजन में विद्यालय के प्रबंधक विष्णु नारायण द्विवेदी व जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के सहयोगी अभिषेक अवस्थी ने मुख्य भूमिका अदा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments