Breaking

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

हार्दिक वत्स के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च में उमड़ा जनसैलाब, गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन ने संभाला मोर्चा

हार्दिक वत्स के परिजनों को कहना है कि हार्दिक ने आत्महत्या नही की बल्कि उसकी हत्या की गई हार्दिक की हत्या हुये 18 दिन बीत गए लेकिन अभी तक हत्या करने वाले हाई टेक गैंग का पर्दाफाश नही हुआ । एक भी बार कॉलेज में जाकर जाँच नही की । जांच अधिकारी एक बार भी घर नही आया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट 15 दिन बाद दी गई और प्रशासन द्वारा बोल दिया गया कि हार्दिक ने आत्महत्या की है हमारा बेटा आत्महत्या नही कर सकता । हमारे बच्चे को इस दुनिया से गये 18 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारे पुलिस प्रशासन की पकड़ से बाहर है पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस प्रकरण के तार चाइना से जुड़े है क्या तार चाइना से जुड़े होने पर जांच नही की जाएगी इस गैंग का पर्दाफाश होना जरूरी है क्योंकि इस गैंग की गिरफ्त में और भी बच्चे हो सकते है और आने वाले समय मे ऐसी और घटना हो सकती है इसलिये किसी माँ का पाला पोसा बच्चा उससे जुदा न हो हत्यारे हर हालत में पकड़े जाने चाहिए । इस न्याय की लड़ाई में गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन पीड़ित परिवार के साथ अंतिम न्याय मिलने तक कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments