Breaking

मंगलवार, 15 नवंबर 2022

आरव फाउंडेशन का पांचवां स्थापना दिवस हुआ संपन्न, समाजसेवी किए गए सम्मानित

प्रयागराज  आरव फाउंडेशन संस्था के पांचवे स्थापना दिवस पर जनपद के समाजसेवियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नन्दगिरी ' मां' व जनपद की प्रसिद्ध नैदानिक मनोचिकित्सक डॉ. डॉक्टर ईशान्या राज बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहीं।किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर टीना मां ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि " समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाले युवा समाज सेवियो की देश को बहुत जरूरत है। जो भी युवा समाज के प्रति सेवा भाव से जैसा भी योगदान कर रहा हो उसका सामर्थ बढ़ाएं।" वहीं लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. ईशान्या राज ने मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी व लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि "मानसिक स्वास्थ्य के प्रति हर युवा पूरी जानकारी रखे ताकि वह मानसिक स्वास्थ्य की किसी प्रकार की भी विकृति से जूझ रहे व्यक्ति को संबल देने के क्षेत्र में अपना पूर्ण योगदान का निर्वहन कर सके व किसी हारे हुए मन का सहारा बन सके।"कार्यक्रम में आरव फाउंडेशन के संस्थापक विवेक गुप्ता ने मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं भगवान श्री रामचन्द्र जी की तस्वीर भेंट करते हुए उनका स्वागत किया। इसके बाद कार्यक्रम में आधारशिला वृद्धाश्रम के वृद्धजनों ने भजन व गीत की शानदार प्रस्तुति किया। इसी कड़ी में संस्था ने लगभग 80 से ज्यादा समाज सेवियों को कार्यक्रम मोमेंटो, सर्टिफिकट, तुलसी स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्थापना दिवस के मौके पर युवाओं में समाज सेवा के विचार का संचार करना व समाजसेवियों को सम्मानित करना रहा। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे करीब 40 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध लोक गायक मिश्र बंधु, अभिषेक शुक्ला (शुरुआत प्ले स्कूल ), युवा कवि एवं समाज सेवक विजेंद्र पाठक ( अंदाज़ पोएट्री ), डॉ० राहुल शुक्ला,श्रवण कुमार शर्मा, मंगला प्रसाद तिवारी,प्रीति सैनी (मण्डल समन्वयक सीफार,प्रयागराज।),गोस्वामी शशांक भारती (आधारशिला वृद्धआश्रम )सुश्री शालिनी सिंह ,नमित द्विवेदी (होप रेस्क्यूर ),सुशील श्रीवास्तव (अधराशीला वृद्धआश्रम ),प्रियंका सेन,राहुल सिंह दीक्षित (आरोहन फाउंडेशन )अंकित कन्नौजिया जी,पूनम मिश्रा,विकास वर्मा,प्रवीण अग्रवाल,नीरज पुरवार,CMA इंद्रासेन सिंह,CMA राम कुमार मिश्रा,कुशल सिंह, साक्षी दुबे (साईं वेलफेयर ) आदि चेहरों ने सिरकत किया।कार्यक्रम को सफल दिशा देने के लिए अथक प्रयास करने वाले संस्था के सदस्य गौतम मिश्रा, संध्या कनोजिया, श्रेया मिश्रा, शाहीन, शुभम, उत्कर्ष,शुभम दुबे, राजक्रांति यादव, कोमल, शुभ,रिया, क्षमा, आयुषी, सोनम आदि  कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments