दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे कत्ल का खुलास किया है जिसने राजधानी से लेकर मुंबई तक सनसनी फैला दी है। 6 महीने पहले हुए हत्याकांड के राज का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली में हुए खौफनाक कत्ल में जो बातें सामने आई हैं, वह रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। आरोपी युवक आफताब ने लिव इन में रह रही प्रेमिका श्रद्धा की पहले गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव के 35 टुकड़े कर डाले। फिर एक-एक करके सभी अंगों को दिल्ली के जंगलों में ठिकाने भी लगा दिया। अब श्रद्धा के परिजनों ने जब बेटी की खोजबीन शुरू की तो परतें खुलती गईं।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी आफताब और मृतक श्रद्धा दोनों मुंबई के कॉल सेंटर में जॉब करते थे। साथ काम करते हुए दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। हालांकि, परिवारवालों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं हुआ तो दोनों ने मुंबई छोड़ने का फैसला किया। दोनों दिल्ली आ गए और महरौली के छतरपुर इलाके में किराये के अपार्टमेंट में रहने लगे।बताया जा रहा है कि दिल्ली में कुछ दिन दोनों के बीच सबकुछ ठीकठाक रहा। लेकिन जब श्रद्धा ने आफताब पर शादी का दबाव बनाया तो दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। दोनों के बीच 18 मई को खूब झगड़ा हुआ। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी। आफताब ने इसके बाद शव के 35 टुकड़े किए। शव से बदबू ना आए इसके लिए वह 300 लीटर का रेफ्रिजरेटर खरीद कर लाया। लाश के सभी टुकड़े उसने इसमें डाल दिए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने इसके बाद शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने की शुरुआत की। वह रात करीब 2 बजे शव के कुछ टुकड़े लेकर निकलता और दक्षिणी दिल्ली जंगल में फेंक देता था। करीब 18 दिनों तक वह ऐसा करता रहा। पिछले छह महीने में वह मान चुका था कि उसकी करतूत कभी सामने नहीं आएगी। लेकिन इस बीच जब श्रद्धा ने लंबे समय तक परिजनों से बातचीत नहीं कि तो उन्हें चिंता हुई। उन्होंने देखा कि श्रद्धा सोशल मीडिया पर भी कुछ नहीं लिख रही है। महाराष्ट्र के पालघर में रहने वाले श्रद्धा के पिता विकास बेटी की तलाश के लिए दिल्ली आए। वह जब श्रद्धा के फ्लैट पर पहुंचे तो यह बंद था। उन्होंने बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बेटी के रिश्ते के बारे में बताया और शक जाहिर किया कि गुमशुदगी के पीछे आफताब का हाथ हो सकता है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आफताब की तलाश शुरू की और उसे ट्रेस करके गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आफताब ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसने बताया कि श्रद्धा शादी के दबाव बना रही थी और इसको लेकर दोनों झगड़ा चल रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
मंगलवार, 15 नवंबर 2022
Home
/
क्राइमनामा
/
कॉल सेंटर में लव, परिवार में बगावत, लिव इन में 35 टुकड़े, पढ़े श्रद्धा और आफताब की पूरी कहानी
कॉल सेंटर में लव, परिवार में बगावत, लिव इन में 35 टुकड़े, पढ़े श्रद्धा और आफताब की पूरी कहानी
Tags
# क्राइमनामा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
क्राइमनामा
Tags:
क्राइमनामा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments