Breaking

सोमवार, 21 नवंबर 2022

ईटीवी भारत में काम करने वाली 26 वर्षीय महिला पत्रकार निवेदिता सूरज की सड़क हादसे में मौत

हैदराबाद से एक बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल यहां ‘ईटीवी भारत’ में काम करने वाली महिला पत्रकार निवेदिता सूरज की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वह ‘ईटीवी भारत’ में केरल डेस्क पर कार्यरत थीं और कंटेंट एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहीं थीं।
वहीं एक अन्य पत्रकार सोनाली चौरे इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जोकि यूपी डेस्क पर कार्यरत थीं और वह भी यहां कंटेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं।हादसा हैदराबाद के हयातनगर इलाके स्थित भाग्यलता कॉलोनी के पास सुबह हुआ जब एक कार ने निवेदिता सूरज को टक्कर मार दी। निवेदिता सूरज सुबह 5 बजे ऑफिस जाने के लिए घर से निकली थीं। वह सड़क पार करते हुए बस प्वाइंट की ओर बस पकड़ने के लिए जा रही थीं, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार एलबी नगर से हयातनगर की ओर जा रही थी। इस हादसे में निवेदिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंटेंट एडिटर सोनाली चौरे को गंभीर चोटें आयी हैं। सोनाली को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है।हादसा इतना भयावह था की टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और विपरीत दिशा में पलट गई। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। हयातनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।निवेदिता केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं, जबकि सोनाली महाराष्ट्र की।   निवेदिता का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद हैदराबाद से उनका शव त्रिशूर ले जाया गया। सुबह 10:30 बजे, अंतिम संस्कार उनके घर विरुथिपरम्बिल हाउस, इरिंगलाकुडा त्रिशूर जिले में हुआ। उनके भाई शिवप्रसाद ने चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में रिश्तेदार, दोस्त और सहकर्मी शामिल हुए। ईटीवी भारत की ओर से केरल राज्य प्रमुख के प्रवीण कुमार और केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की ओर से प्रदेश अध्यक्ष एमवी विनीता ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।
निवेदिता के पिता का नाम सूरज और माता का नाम बिंदू है। वह त्रिशूर के पडियूर में रहते हैं। निवेदिता का भाई शिवप्रसाद स्नातक का छात्र है। मई 2021 में निवेदिता 'ईटीवी भारत' में कंटेंट एडिटर के रूप में शामिल हुई थीं। निवेदिता ने 'रिपोर्टर टीवी' के त्रिशूर ब्यूरो में भी काम किया है। 'ईटीवी भारत' की पूरी टीम ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments