Breaking

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

प्रयागराज में डेंगू पीड़ित टीचर की क्लास में पढ़ाते समय मौत

प्रयागराज में डेंगू के मरीजों के साथ हुई दो घटनाओं ने दिल को झकझोर कर रख दिया है. पहली घटना झालवा के ग्लोबल अस्पताल में हुई, जहां प्रदीप पांडेय को प्लेटलेट्स की जगह मौसमी जूस चढ़ाया गया. दूसरी घटना सेंट जोसेफ स्कूल और कॉलेज में हुई जहां कक्षा में पढ़ाने के दौरान एक शिक्षक की मौत हो गई। वह डेंगू से पीड़ित थे। उनका प्लेटलेट्स 25,000 से नीचे आ गया था।प्रयागराज सेंट जोसेफ कॉलेज के शिक्षक अल्फ्रेड सुमित कुजूर गुरुवार को कक्षा में पहुंचे और पढ़ाने लगे। पढ़ाने के दौरान अचानक वह गिर पड़े। उन्होंने बच्चों के सामने अपनी जान गंवा दी। 32 साल के अल्फ्रेड सुमित, मेयराबाद के सेवानिवृत्त हिंदी शिक्षक मौरिस कुजूर के बेटे थे। उनकी नियुक्ति जुलाई 2022 में ही हुई थी।
स्कूल सूत्रों के मुताबिक सुमित पिछले कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित थे। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने उन पर कोर्स पूरा करने का दबाव बनाया. इसी दबाव में सुमित स्कूल गया। जबकि उनके प्लेटलेट्स घटकर 25 हजार से भी कम हो गए थे। स्कूल सूत्रों के मुताबिक उसकी हालत और स्वास्थ्य को देखते हुए साथी शिक्षकों ने उसे घर वापस जाने की सलाह दी।
उसकी तबीयत इतनी खराब थी कि वह उसे बर्दाश्त नहीं कर सकता था। दो शिक्षकों ने उसे किसी तरह कक्षा कक्ष तक पहुँचाने में मदद की। इसके बाद बच्चों से किताब खोलने को कहा। बच्चों को किताब का विषय समझाते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे क्लास में ही बैठ गए। यह देख कक्षा के बच्चे डर गए और बाहर जाकर अन्य शिक्षकों को सूचना दी।"
सूचना मिलते ही कई शिक्षक कक्षा में पहुंच गए। शिक्षकों ने भागकर स्कूल के डॉक्टर को बुलाया तो उसकी नब्ज काम नहीं कर रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments