प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा सर्किल का रहने वाला शहनवाज उर्फ साहिल उर्फ मकसूद पुत्र मंसूर अहमद लग्जरी कारों की चोरी कर उसे बिहार के तस्करों को सप्लाई कर रहा था। शाहनवाज ने एक गैंग बना रखा था जो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फोर व्हीलर लग्जरी वाहनों की चोरी करने का काम कर रहा था।
प्रयागराज जिले के जार्जटाउन थाने की पुलिस ने इस गैंग का खुलासा किया। गैंग के 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें शहनवाज कुंडा सर्किल के हथिगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसहिया गांव का रहने वाला है। अन्य बदमाशों में विनोद कुमार जायसवाल उर्फ पप्पन पुत्र शंकरलाल प्रयागराज जिले के होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियावां गांव का रहने वाला है।राजकुमार यादव उर्फ रामू बिहार के गोपालगंज जिले के सिधवलिया का रहने वाला है। राजकुमार यादव के माध्यम से ही यह गिरोह चोरी की कारों को बिहार के तस्करों तक सप्लाई किया करते हैं। एक अन्य बदमाश हरीश उर्फ कल्लू गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला मोहन नगर कटोरी मिल धर्मशाला का रहने वाला है। इस गिरोह में एक और बदमाश के नाम की जानकारी सामने आई है जिसका नाम ऋषि है और वह प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुलेम सराय का रहने वाला है। वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह लोग अस्पताल, सड़क के किनारे व अन्य सुनसान स्थान पर खड़ी कारों को अपना निशाना बनाते हैं और ऐसी गाड़ियों को चिन्हित कर पुरानी चाभी व औजारों से लॉक खोल कर चोरी कर लेते हैं।फिर इस चोरी की गाड़ियों को राजकुमार यादव के माध्यम से बिहार में ले जाकर बेच देते हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की दो बोलेरो और दो सैंटरो कार बरामद की है।इसके अलावा नीली बत्ती लगी हुई एक कार को भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि नीली बत्ती लगी कार से ही गैंग के बदमाश घूमा करते थे और चोरी करने वाली गाड़ियां की रेकी करते थे।
एल एन सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments