Breaking

शनिवार, 22 अक्टूबर 2022

दीपावली के उपलक्ष्य में सोमवार को बंद रहेगा लखीमपुर डायलिसिस सेंटर, इस रविवार को होगी डायलिसिस

उत्तर प्रदेश सरकार के मरीज सेवा उपक्रम में लखीमपुर में चल रही डायलिसिस संस्था डीसीडीसी इस बार दीपावली के उपलक्ष्य में सोमवार को बंद रहेगी। मरीज स्थिति व दीपोत्सव त्योहार को देखते हुए सोमवार के स्थान पर साप्ताहिक अवकाश के दिन रविवार को सेंटर चालू रहेगा। उक्त जानकारी सेंटर मैनेजर ओम शर्मा ने दी।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा सरकार के मरीजोपयोगी अभियान के तहत अतिगम्भीर रोग की श्रेणी में आने वाले गुर्दा फेलियर मरीजों को डायलिसिस सुविधा विगत अप्रैल माह में मिली थी। यह डायलिसिस सेवा देश की प्रसिद्ध डायलिसिस संस्था डीसीडीसी किडनी केयर दे रही है। प्रकाशोत्सव दीपावली के अवसर पर मरीजों की स्थितियां और स्टाफ की खुशियों में तालमेल बिठाते हुए इस सेंटर के मैनेजर श्री शर्मा ने यह निर्णय लिया है।
मैनेजर श्री शर्मा का कहना है कि गुर्दा फेलियर गम्भीर मरीज होते हैं,  इनकी डायलिसिस रोकी नही जा सकती। इसलिए मरीजों की स्थिति देखते हुए यह निर्णय लिया है। सोमवार की जगह रविवार को सेंटर का पूरा स्टाफ अपनी सेवाएं देगा। सामान्य तौर पर इस सेंटर का साप्ताहिक अवकाश रविवार है। जिन मरीजों की सोमवार को डायलिसिस होनी थी वह रविवार को डायलिसिस लेकर पर्व का मनाएं। बाकी साप्ताहिक दिनचर्या पूर्ववत रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments