पुरामुफ्ती-प्रयागराज-दीपों का पर्व दीपावली करीब है। इसको लेकर प्रयागराज जिला प्रशासन भी सतर्क है।थाना प्रभारी पुरामुफ्ती ने थाना क्षेत्र के पब्लिक इंटर कॉलेज मनौरी में लगी पटाखा दुकानों, का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पटाखा व्यापारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने पटाखा स्वामियों को लापरवाही न बरतने तथा मानकों का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी न होने पाए।इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बाजार का भ्रमण भी किया और जायजा लिया।
थाना प्रभारी पुरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह ने पुरामुफ्ती क्षेत्र में लगे पटाखा दुकानों की विशेष चेकिंग की। थानाध्यक्ष ने इसके साथ ही नगर व क्षेत्र में चल रहे आतिशबाजी की दुकानों के प्रपत्र भी जांच की। दुकानदारों को उचित दिशा-निर्देश दिए।।थानाध्यक्ष ने कहा, दिवाली के पर्व पर अधिकतर आतिशबाजी के कारण बड़े हादसे होते हैं। जिस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। अग्निशमन यंत्र मौजूद रहे। ताकि कोई बड़ी घटना घटित ना हो सके।उन्होंने बताया, इसको लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments