Breaking

शनिवार, 22 अक्टूबर 2022

अ.भा. कायस्थ महासभा लखीमपुर का भैया द्वीज व सांस्कृतिक कार्यक्रम 28 अक्टूबर को

लखीमपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लखीमपुर खीरी के तत्वावधान में आगामी 28 अक्टूबर को भैया द्वीज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय आंनद टाकीज रोड स्थित कृष्णा मैरिज हॉल आयोजित होने वाले इस विशाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना रहेंगे। कार्यक्रम का संयोजन महासभा की मुख्य संरक्षिका व पूर्व चेयरमैन डॉ ईरा श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सक्सेना व महिला विंग की जिलाध्यक्ष डॉ मंजुला बरतरिया की देखरेख में होगा। आयोजक मंडल में महासभा की महिला कार्यसमिति अपने दायित्वों का निर्वहन करेगी। कार्यक्रम का समापन रात्रिभोज के साथ होगा।
उक्त जानकारी उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की आवश्यक तैयारियों में प्रयासरत महासभा के अंशुमान श्रीवास्तव ने दी। श्री अंशुमान ने क्षेत्रीय कायस्थों से अपील की है कि 28 अक्टूबर की शाम साढ़े चार बजे कृष्णा मैरिज हाल पहुंचकर अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनायें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments