सूचना एवं संचार का दैनिक जनजागरण करता लखीमपुर डायरी में कलमबद्ध विचार, आपकी सेवा में प्रस्तुत है डायरी का आज का पन्ना। अगर विचार पसंद आये तो हमे फॉलो जरूर करें। यह विचार आपको समय, समाज एवं सच्चाइयों से सत्य की तथ्यों के साथ विवेचना कर आपको दैनिक अपडेट रखने के उद्देश्य से सृजित किया गया है।
अनिल
■ अपराध
● कोतवाली पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद अवैध देशी बन्दूक 12 बोर व 01 अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूश 315 का बरामद किया गया।
● कोतवाली सदर पुलिस द्वारा, हत्या के प्रयास के वांछित 03 नफर अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार; घटना मे प्रयुक्त 02 अदद अवैध देशी तमन्चा व 02 अदद खोखा कारतूस बरामद।
● आज लगभग 12 बजे कोर्ट परिसर में गेट पर तलाशी के दौरान एक व्यक्ति से बरामद हुआ लंबा छुरा। मामला सदर कोतवाली भेज गया।
● जीएसटी टीम की छापेमारी की खबर को लेकर जिले में शहर सहित कई जगह दुकानें हुई बंद, कई व्यापारी खौफ में दुकानें बंद करके इधर उधर चले गए।
● हर्ष फायरिंग : सदर कोतवाली इलाके में आवास विकास कालोनी व शारदानगर इलाके में दो अलग-अलग जगह पर बर्थडे पार्टी के दौरान अवैध असलहे से की फायरिंग , फायरिंग से लोगों में खौफ, मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया, दो देसी बंदूक व दो तमंचा बरामद, सदर कोतवाली में मामला दर्ज।
● एक्शन में मिशन शक्ति टीम : मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत एन्टी रोमियो टीम थाना फरधान, थाना भीरा, थाना तिकुनिया एवं थाना चंदन चौकी द्वारा अपने अपने क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों,कॉलेज,ग्राम/मौहल्लों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओ/बालिकाओ/छात्राओ को महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक कर संदिग्धों से पूछताछ करके सख्त हिदायत दी गई।
● महिलाओं एवं बालिकाओं के संरक्षण, सुरक्षा एवं आत्मनिर्भर स्वावलम्बी बनाने के लिए बुधवार को आर्य कन्या इंटर कॉलेज में शासन एवं अभियोजन निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में सयुक्त निदेशक अभियोजन नीरज श्रीवास्तव व धीरेन्द्र मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में मिशन शक्ति पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।
● जनपद खीरी के विभिन्न थानों द्वारा “अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस” के तहत क्षेत्र की महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध होने वाली हिंसा तथा भेदभाव उन्मूलन के विषय एवं विभिन्न कानूनों एवं उनके अधिकारों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
● हर्ष फायरिंग : सदर कोतवाली इलाके में आवास विकास कालोनी व शारदानगर इलाके में दो अलग-अलग जगह पर बर्थडे पार्टी के दौरान अवैध असलहे से की फायरिंग , फायरिंग से लोगों में खौफ, मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया, दो देसी बंदूक व दो तमंचा बरामद, सदर कोतवाली में मामला दर्ज।
■ चर्चा : ● तूल पकड़ता जा रहा है नगरपालिका में स्टेबलाइजर खरीद का मामला। नगर पालिका की आस्था से आस्था और ईओ पर उठ रहे हैं सवाल।
● गुलरिया चीनी मिल पर आज होने वाले धरने पर कोर्ट ने रोक लगा दी है कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए धरने को स्थगित किया जाता है अगला प्रोग्राम जो भी होगा आप सब किसान भाइयों को जल्द ही अवगत कराया जाएगा- भारतीय किसान यूनियन टिकैत जिलाध्यक्ष लखीमपुर खीरी
दिलबाग सिंह संधू।
● युवा नेता वैभव शुक्ला अंकुर ने कई युवाओं और सामाजसेवियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुचकर मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम dm महेंद्र बहादुर सिंह को एक ज्ञापन सौपा है, dm को दिए गए ज्ञापन में लखीमपुर रोडवेज बस स्टैंड का नामकरण किये जाने की मांग रखी है, युवा नेता वैभव शुक्ला अंकुर के साथ अनेकों युवाओं और जिले के समाजसेवियों की मांग है कि रोडवेज बस स्टैंड का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अवधी राष्ट्र कवि सम्राट बंशीधर शुक्ल के नाम पर रख जाए, dm को दिए गए ज्ञापन में अतिरिक्त 2 नामों का और ज़िक्र किया है जिनमे कवि भोलानाथ शेखर और पंडित बिजेंद्र अवस्थी के नाम से भी रोड़वेज बस स्टैंड का नामकरण करने का अनुरोध किया गया है।
● नगर के सिटी माण्टेसरी इण्टर कॉलेज के बाल कलाकार ‘दिव्याँशु अवस्थी’ ने राज्य स्तरीय एकल नाट्य प्रतियोगिता में लहराया परचम’...समग्र शिक्षा अभियाान (माध्यमिक) उ0प्र0 की ओर से 06/12/2022 को लखनऊ में राज्य स्तर पर आयोजित कला उत्सव 2022 में लखीमपुर जिले के सिटी मान्टेसरी इण्टर कॉलेज से चयनित छात्र दिव्याँशु अवस्थी ने अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति को ऊँचाईयों से स्पर्श कराया।
● पूर्व चेयरमैन, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष व नगर पालिका लखीमपुर की चेयरमैन पद की प्रबल दावेदार डॉ इरा श्रीवास्तव के डोर टू डोर कैम्पेन के साथ वीडियो इंटरव्यू में भावुक अपील हुई सोशल मीडिया पर वायरल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments