🔘 रेखा भल्ला बनीं पर्यावरण चेतना की प्रेरक मिसाल, हुईं हरियाली मित्र सम्मान से अलंकृत
लखीमपुर। पर्यावरण मित्र समूह द्वारा हरियाली मित्र सम्मान अभियान श्रंखला के अंतर्गत पर्यावरण प्रेमी रेखा भल्ला को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
"घरों की छत, टैरेस, आंगन, किचेन गार्डन या फिर लॉन को हरा भरा बनाने वाले पर्यावरण प्रेमी परिवारों को सम्मानित करने की श्रंखला के अंतर्गत पर्यावरण मित्र समूह द्वारा मोहल्ला सिविल लाइंस निवासी रेखा राजेंद्र कुमार भल्ला को हरियाली भरे लॉन और पौधों के सुव्यवस्थित रख रखाव के लिए अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर हरियाली मित्र सम्मान प्रदान किया गया। संस्था की तरफ से रश्मि महेंद्रा एवं राम मोहन गुप्त द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण मित्र समूह के संयोजक विशाल सेठ, मीडिया प्रभारी राम मोहन गुप्त, कोर कमेटी सदस्य सुमन श्रीवास्तव, रश्मि महेंद्रा, सपना कक्कड़ एवं भल्ला परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments