लखीमपुर खीरी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय सामाजिक संस्था IKMG (International Khatri Women’s Group) द्वारा संचालित सेवा अभियान “दिल से दिल तक, ज़रूरतमंदों के नाम एक पहल” के अंतर्गत बसंत पंचमी के पावन अवसर पर रिक्शा चालको के लिए एक भावनात्मक, प्रेरणादायी और मानवीय सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन “आज किसी का दिन बना दें” की मूल भावना को साकार करता हुआ समाज में संवेदना, सम्मान और सहभागिता का संदेश बन गया। कार्यक्रम का आयोजन IKMG लखीमपुर खीरी शाखा द्वारा संरक्षिका सविता चोपड़ा के संरक्षण तथा अध्यक्ष रश्मि महेंद्र के कुशल निर्देशन में किया गया। बसंत पंचमी के शुभ प्रभात में कार्यक्रम का शुभारंभ नीता चोपड़ा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मक चेतना से ओत-प्रोत कर दिया।
सेवा के इस सजीव उत्सव में रिक्शा चालको को गमछे, ऊनी वस्त्र एवं अन्य उपयोगी कपड़ों का वितरण किया गया। बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में बूंदी के प्रसाद ने सेवा को सांस्कृतिक आत्मीयता से भी जोड़ दिया। सेवा प्राप्त करने वाले श्रमिको के चेहरों पर उभरी संतोष और आत्मसम्मान से भरी मुस्कान ने यह सिद्ध कर दिया कि सच्ची सेवा केवल सामग्री नहीं, बल्कि संवेदना का संचार होती है। इस मानवीय पहल में IKMG फैमिली के अनेक सक्रिय सदस्य सहभागी बने, जिनमें राखी चोपड़ा, अंजुल जलोटा, कविता शेखर, शालिनी भल्ला, रेणु धवन, दुर्गा सेठ, अलका धवन, तनु टंडन, अमिता पुरी, ईती कपूर, नूपुर महिंद्रा, श्वेता धवन, पूजा पुरी एवं संगीता पुरी प्रमुख रूप से शामिल रहीं। सभी सदस्यों ने पूर्ण समर्पण के साथ सेवा कार्य में योगदान देकर आयोजन की गरिमा को और ऊँचाई प्रदान की। IKMG ने इस अवसर पर यह संदेश दिया कि सेवा जब आत्मा से की जाती है, तो वह कर्म नहीं, पूजा बन जाती है। संस्था का उद्देश्य केवल सहायता प्रदान करना नहीं, बल्कि समाज के जरूरतमंद वर्ग को सम्मान, अपनापन और मानवीय गरिमा का अनुभव कराना है। कार्यक्रम की सफलता पर सभी सहयोगी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह संकल्प लिया गया कि भविष्य में भी IKMG इसी भावना के साथ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा की रोशनी पहुँचाती रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments