Breaking

गुरुवार, 8 जनवरी 2026

वेव्स बाज़ार ने रचनात्मक पेशेवरों के लिए वार्षिक क्षमता-निर्माण वेबिनार कार्यक्रम किया शुरू

वेव्स बाज़ार ने रचनात्मक पेशेवरों के लिए वार्षिक क्षमता-निर्माण वेबिनार कार्यक्रम किया शुरू 

नई दिल्ली, 8 जनवरी: अपनी सफल शुरुआत के पश्चात् वेव्स बाज़ार अब उद्योग जगत के नेतृत्व में आयोजित वेबिनार तथा मास्टरक्लास की एक सुव्यवस्थित श्रृंखला के माध्यम से वर्षभर सक्रिय सहभागिता केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। इस पहल का उद्देश्य भारत के फिल्म, संगीत, एनीमेशन एवं खेल-निर्माण क्षेत्रों में पेशेवर क्षमताओं को सुदृढ़ करना है।

इस क्रम में आरंभ किए जा रहे शैक्षिक कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य रचनाकारों, स्टूडियो तथा नवोद्यमों को उद्योग जगत के अनुभवी विशेषज्ञों से प्रत्यक्ष संवाद का अवसर प्रदान करना है। इन कार्यक्रमों में व्यावहारिक सामग्री निर्माण, उत्पादन प्रक्रिया एवं रचनात्मक कार्यप्रवाह की समझ, बौद्धिक संपदा के संरक्षण तथा आय सृजन की रणनीतियाँ, तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँच के लिए बाज़ार-तैयारी एवं डिजिटल पारितंत्र जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इन संवादात्मक ऑनलाइन सत्रों में प्रश्नोत्तर सत्र की भी व्यवस्था की जाएगी, जिससे स्वतंत्र पेशेवरों एवं उद्यमियों को विशेषज्ञों से सीधे संवाद कर व्यावहारिक अनुभव और ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिल सके।

वेव्स बाज़ार को वर्षभर सक्रिय मंच के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से, पूरे वर्ष उद्योग जगत के नेतृत्व में वेबिनार एवं मास्टरक्लास आयोजित किए जाएंगे। यह पहल ज्ञान के आदान-प्रदान, वैश्विक बाज़ार की तैयारी तथा क्षेत्र-विशेष से संबंधित गहन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए तैयार की गई है, जिससे रचनात्मक उद्योगों में क्षमता निर्माण और दीर्घकालिक विकास को प्रोत्साहन मिले।

यह वेबिनार श्रृंखला रचनात्मक उद्यमिता, वैश्विक सहयोग एवं पारितंत्र विकास को समर्थन देने वाले वेव्स बाज़ार के व्यापक उद्देश्य का एक महत्वपूर्ण अंग है। प्रतिभागियों को उनके संबंधित क्षेत्रों की समुचित जानकारी उपलब्ध कराकर यह पहल रचनात्मक एवं डिजिटल क्षेत्रों में विवेकपूर्ण निर्णय लेने में सहायता करती है तथा फिल्म, संगीत और खेल-निर्माण क्षेत्रों में निरंतर एवं संरचित सहभागिता को सशक्त बनाती है।

सभी सत्रों के सफल समापन पर प्रतिभागियों को वेव्स बाज़ार की ओर से सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।

वेबिनार कार्यक्रम

जनवरी 2026 में वेव्स बाज़ार वैश्विक बाज़ार तक पहुँच और बौद्धिक संपदा के विषय पर केंद्रित दो उद्योग-नेतृत्वित वेबिनार आयोजित करेगा।
15 जनवरी को अकादमी पुरस्कार से सम्मानित निर्माता सुश्री गुनीत मोंगा ‘भारत को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में स्थापित करना’ विषय पर फिल्म-केंद्रित सत्र का नेतृत्व करेंगी।
इसके पश्चात् 22 जनवरी को डिजिटल संगीत क्षेत्र में बौद्धिक संपदा अधिकारों के संरक्षण पर एक सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसका संचालन एआई-आधारित संगीत लाइसेंसिंग मंच के संस्थापक श्री गौरव डागांवकर द्वारा किया जाएगा।

फरवरी 2026 में फिल्म, खेल-निर्माण, एनीमेशन तथा मंच सशक्तिकरण से संबंधित विषयों पर ऑनलाइन सत्रों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इनमें पटकथा लेखन एवं कथा-विकास, वैश्विक खेल प्रकाशकों की अपेक्षाएँ, भारतीय पौराणिक कथाओं को वैश्विक दर्शकों के लिए प्रस्तुत करना, एनीमेशन में अभिकल्पना का व्यावसायिक पक्ष तथा वेव्स बाज़ार पोर्टल और प्रदर्शन कक्ष के उपयोग जैसे विषय सम्मिलित होंगे।

मार्च 2026 के सत्र प्रमुख बाज़ार एवं विकास संबंधी विषयों पर केंद्रित होंगे। इनमें भारतीय खेल-निर्माण पारितंत्र में आय-सृजन, कठिन निवेश परिस्थितियों में वित्तपोषण की चुनौतियाँ, संगीत रॉयल्टी एवं डिजिटल मंचों पर वितरण, तथा भारत में व्यक्तिगत संगणक आधारित खेलों के पुनरुत्थान जैसे विषयों पर विमर्श किया जाएगा।

ये सभी सत्र एक विस्तृत, वर्षभर चलने वाले ज्ञान कार्यक्रम का अंग हैं, जिसके अंतर्गत भविष्य में फिल्म, संगीत, खेल-निर्माण और उभरते मीडिया क्षेत्रों में बाज़ार-पहुँच, आय-सृजन, प्रौद्योगिकी तथा वैश्विक सहयोग से संबंधित और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

27 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव एवं श्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा लोकार्पित वेव्स बाज़ार, मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र के लिए एक प्रमुख वैश्विक बाज़ार मंच है। यह मंच दूरदर्शन, खेल-निर्माण, विज्ञापन, विस्तारित वास्तविकता तथा संबद्ध क्षेत्रों के हितधारकों के लिए एक केंद्रीय केंद्र के रूप में कार्य करता है।

स्थापना के पश्चात् वेव्स बाज़ार ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं, जिनमें पाँच हज़ार से अधिक पंजीकृत क्रेता, समान संख्या में विक्रेता तथा विभिन्न क्षेत्रों में एक हज़ार नौ सौ से अधिक सक्रिय परियोजनाएँ सम्मिलित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments