🔘 अयोध्या धाम में सेवा और सद्भाव की ऊष्मा बना अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन
लखनऊ। संगठन का कार्य ना केवल बैठकें, नियोजन और संयोजन करना है अपितु सेवा एवं सद्भाव के अनुकरणीय कार्य कर जन जन का सहयोग करना भी है, जैसे प्रेरक उद्देश्यों का पालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश द्वारा शीत लहरी में ठिठुरते जन को गर्म कंबल और खाद्य सामग्री वितरण किया गया।
अयोध्या धाम में आयोजित की गई अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक के उपरांत राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन डा नीरज बोरा विधायक एवं समाजसेवी बिंदू बोरा द्वारा मानस भवन में भारी संख्या में कंबलों एवं खाद्य सामग्री का वितरण कर मानवता की सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। इस कार्य में आई वी एफ उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम मोहन गुप्त, महामंत्री चंद्रांशु गोयल सहित विभिन्न राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों, सदस्यों सहित उपस्थित परिजनों द्वारा भी बढ़ चढ़ कर सेवा कार्य में सहभागिता की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments