Breaking

शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

सेंट जॉन'एस कोड स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

प्रयागराज। सेंट जॉन'एस कोड स्कूल के प्रांगण में आज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने विविध रंग रूप से दर्शकों का मन मोह लिया इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी बालक वर्ग का प्रथम पुरस्कार अंकुर कुमार सिंह और बालिका वर्ग में अविशी सेठ को प्राप्त हुआ रेड हाउस को सर्वश्रेष्ठ हाउस घोषित किया  गया।

 बालकों के द्वितीय वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का पुरस्कार प्रभात कुमार पांडे और बालिकाओं के वर्ग में वेदिका को प्राप्त हुआ प्रतियोगिता के तृतीय वर्ग में बालकों का सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का पुरस्कार अभिराज सिंह और बालिकाओं में तृप्ति यादव को दिया गया रस्सा कशी की प्रतियोगिता में ग्रीनहाउस ने दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर छात्रों के द्वारा स्केटिंग शो भी प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए प्री नर्सरी नर्सरी और प्रेप के बच्चों की रेस को देखकर दर्शकों की तालियों से पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठा इस अवसर पर कक्षा पांचवी से आठवीं तक के बालकों द्वारा प्रस्तुत किया गया। ड्रिल बहुत सुंदर रहा और बच्चों के द्वारा बनाए गए पिरामिड को देखकर सभी बहुत प्रसन्न हो गए। इस अवसर पर प्रिंसिपल रयान इनिस, रॉबिन डिसूजा, जीन इनिस, रोजर रेबिएरो, संदेश, टायरिल जेम्स, स्टाफ रत्ना गुप्ता, डीओन रेबेरो, एमबीजोहरी, बैशाखी, नलिनी शुक्ला, माया शर्मा, अजय नायक, अनवर खान, आनंद द्विवेदी, हिमांशु, नवीन, कुशवाहा, सोनिका, अमित रॉय, शहबाज़, राकेश, मर्सी रॉबिन, अंजलि रॉय. सुधांशु शर्मा,  अजय गुप्ता आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments