अटल सभागार में आयोजित जनसुनवाई में महिलाओं ने बेहिचक रखी अपनी पीड़ा
लखीमपुर खीरी, 04 दिसंबर। राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार (जनसुनवाई) कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय महिला आयोग की मा.सदस्य श्रीमती अर्चना मजूमदार अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद लखीमपुर खीरी पहुंची, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में जनसुनवाई की। इस दौरान राज्य महिला आयोग सदस्य सुजीता कुमारी, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एएसपी अमित राय, डीपीओ लवकुश भार्गव, भारत प्रसाद सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना मजूमदार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में आयोजित इस जनसुनवाई के दौरान महिलाओं की 94 शिकायतों का अनुश्रवण किया गया। संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं।
मा. सदस्य श्रीमती अर्चना मजूमदार ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग का लक्ष्य देश की प्रत्येक महिला को न्याय, सम्मान और समान अवसर दिलाना है। 'राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार' कार्यक्रम इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर सुनकर उनका समाधान सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के माध्यम से आयोग सीधे उन महिलाओं तक पहुँच रहा है, जो किसी कारणवश अपनी शिकायत उच्च स्तर तक नहीं पहुँचा पातीं। यह कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक भी करता है।
इस जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, दुष्कर्म, विवाह संबंधी प्रकरण, भरण-पोषण और साइबर क्राइम से संबंधित शिकायतों पर सुनवाई की। शिकायत निवारण के साथ-साथ, कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों, कानूनी प्रावधानों और आत्मनिर्भरता से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments