जम्मू मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक , उचित सिंघल के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है । जम्मू मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन, शुद्ध पेय जल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़िंयों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है । इसी के साथ, दिनांक 14 नवंबर 2025, को मंडल में एक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह टिकट चेकिंग अभियान मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री उचित सिंघल द्वारा गठित टीमों द्वारा चलाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य बिना टिकट व अनियमित टिकट यात्रा को रोकने और यात्रियों को एक सुरक्षित, आरामदायक तथा व्यवस्थित यात्रा का अनुभव मिल सके।
दिनांक 14 नवंबर को एक ही दिन में चलाए गए, इस टिकट चेकिंग अभियान में 697 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभारित कर 433295/- रुपये, जुर्माना वसूल किया गया ।
माह नवम्बर में चलाए गए, टिकट चेकिंग अभियान पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री उचित सिंघल बताया, " कि मंडल में समय-समय पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाते हैं। अगर माह नवम्बर की बात करें, तो दिनांक 1 नवंबर से 15 नवंबर तक चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान में कुल बिना टिकट यात्रा करने वाले 4861 यात्रियों को प्रभारित कर लगभग 3004260 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने आगे बताते हुए कहा, कि टिकट चेकिंग अभियान बिना टिकट यात्रियों को हतोत्साहित करेगा और रेलवे राजस्व की सुरक्षा करेगा। इसके अलावा, यह यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेगा, खासकर उन यात्रियों के लिए जिन्होंने वैद्य टिकट खरीदा हैं।
राघवेंद्र सिंह
जन संपर्क निरीक्षक
जम्मू मंडल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments