🔘 एलसीडब्लयूडब्ल्यू ने किया मिसेज यूनिवर्स (वर्जिनिया) आकृति गौरव का सम्मान
लखनऊ। लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड (LCWW) द्वारा शहर के एक सुप्रसिद्ध क्लब में मिसेज यूनिवर्स (वर्जिनिया)- 2025 आकृति गौरव को सम्मानित किया गया। उनके सम्मान में एक भव्य पार्टी एवं सौहार्दपूर्ण रात्रिभोज का आयोजन किया गया।
यह अवसर लखनऊ की परंपरागत मेहमान-नवाज़ी और संस्कृति का सुंदर संगम रहा। सम्मान समारोह की औपचारिक शुरुआत ग्रुप के एडमिन अनिल शुक्ला एवं नीरजा शुक्ला, राजीव सक्सेना (एडमिन एवं प्रोग्राम डायरेक्टर) एवं छाया सक्सेना द्वारा अतिथि का पारंपरिक बुके भेंट कर स्वागत करने से हुई। मिसेज यूनिवर्स को एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
समारोह के सांस्कृतिक आयाम को समूह के प्रतिष्ठित कलाकारों ने और भी भव्य बनाया। डॉ. विश्वास वर्मा (प्रख्यात गायक), विनोद श्रीवास्तव (यशस्वी शायर) और नीरजा शुक्ला (सम्मानित कवयित्री) के साथ-साथ डॉ. मीनू खरे और डॉ. रवि सिंह ने भी ग़ज़लें और चुनिंदा क्लासिकल एवं फ़िल्मी गीत प्रस्तुत कर वातावरण को सरस और मधुर बना दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने पूरे आयोजन में गर्माहट और रौनक भर दी।
एक अनौपचारिक संवाद सत्र में LCWW सदस्यों ने आकृति के साथ खुलकर बातचीत की। आकृति ने अपने पेजेंट सफर, सामाजिक मुद्दों—विशेषकर घरेलू हिंसा और प्रसवोत्तर अवसाद—पर अपने प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया और महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस बातचीत में कविता, अनन्या मिश्रा, डॉ. शालिनी, डॉ. पूजा श्रीवास्तव व रूपा श्रीवास्तव ने सहभागिता की।
LCWW के सदस्यों ने आकृति गौरव को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लखनऊ और भारत का गौरव बढ़ाने के लिए हृदय से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments