नियंत्रक संचार लेखा पंजाब ने जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने और जागरूकता गतिविधियों के लिए पेंशनभोगियों के कल्याण शिविर का किया आयोजन
चंडीगढ़, 26 नवंबर : संचार मंत्रालय, भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के अंतर्गत आने वाले कार्यालय, नियंत्रक संचार लेखा (सीसीए) पंजाब टेलीकॉम सर्कल, चंडीगढ़ द्वारा चंडीगढ़ में पेंशनर्स कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। 1 से 30 नवंबर 2025 तक आयोजित नेशन वाइड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 4.0 के तहत आयोजित यह शिविर पेंशनरों की सुविधा और कल्याण को समर्पित था। इस पहल का उद्देश्य लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट की प्रक्रिया को सरल बनाना, स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना और पेंशनरों को साइबर सुरक्षा व बैंकिंग जागरूकता से जोड़ना था।
शिविर का उद्घाटन और संचालन पंजाब के नियंत्रक संचार लेखा (सीसीए) श्री वी. एन. टंडन द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में श्री टंडन ने आश्वस्त किया कि विभागीय सेवाओं को पेंशनरों के दरवाजे तक पहुंचाने तथा उनकी सुविधा और कल्याण बढ़ाने के लिए ऐसे जनकल्याण शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे। संयुक्त नियंत्रक, डॉ. मंदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यालय माननीय प्रधानमंत्री के इस संकल्प से प्रेरित है कि हर निर्णय और हर कदम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय पेंशनरों की सेवा सर्वोत्तम तरीके से करता रहेगा और इसके लिए प्रतिबद्ध है।
शिविर में डीजीटल लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण) बनाने और जमा करने के लिए विशेष काउंटर स्थापित किया गया, जिससे पेंशनरों को कई कार्यालयों के चक्कर लगाए बिना सुविधा मिल सके।
कल्याण पहल के तहत, फोर्टिस अस्पताल, चंडीगढ़ के सहयोग से स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया गया। यूरोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों ने पेंशनरों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी और उनसे संवाद किया।
बढ़ते ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराधों को ध्यान में रखते हुए, कार्यालय ने चंडीगढ़ पुलिस साइबर सेल के सहयोग से साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र आयोजित किया। सत्र में पेंशनरों को सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग के सुरक्षित उपयोग और साइबर धोखाधड़ी से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।
योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञ प्रशिक्षक ने योग के लाभ और उसके अभ्यास के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए, कार्यालय ने हरित जागरूकता फैलाने और पेंशनरों तथा हितधारकों को पौधा वितरण करने की पहल की, जिससे सामूहिक रूप से स्वस्थ और हरित भविष्य की दिशा में प्रेरित किया जा सके।
इस कार्यक्रम में पेंशनरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सीसीए कार्यालय ने पेंशनरों के कल्याण, सुविधा और डिजिटल सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और बताया कि आगे भी ऐसे जनकल्याण कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments