Breaking

सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

Talent : लखनऊ की बेटियों ने किया शहर का नाम रोशन

लखनऊ। राजधानी की बेटियों ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ की प्रीति कांडू और साक्षी चौरसिया को सम्मानित किया।अलीगंज स्थित प्रादेशिक स्टाफ एवं शोध प्रशिक्षण केंद्र की छात्रा प्रीति कांडू ने इंजीनियरिंग ट्रेड की परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया है, जबकि साक्षी चौरसिया ने शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (CITS) परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप-15 में स्थान हासिल किया।सम्मान प्राप्त करने के बाद दोनों छात्राओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के हाथों सम्मान मिलना किसी सपने के पूरे होने जैसा है। इस उपलब्धि से उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने अपने शिक्षकों, संस्थान और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से राष्ट्र निर्माण में कौशल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “देश के विकास में युवा शक्ति का कौशल सबसे बड़ी पूंजी है।”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments