Breaking

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

Lmp. श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर का वार्षिकोत्सव 2 नवंबर को, तैयारियां तेज

लखीमपुर खीरी। कायस्थ समाज के आराध्य देव, लेखनी के अधिष्ठाता भगवान श्री चित्रगुप्त की आराधना और समाज-संगठन के भाव से ओतप्रोत पावन अवसर पर श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा, लखीमपुर खीरी द्वारा इस वर्ष भी भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन आगामी 2 नवम्बर (रविवार) को किया जा रहा है। यह आयोजन सायं 3 बजे से स्थानीय गढ़ी रोड, चित्रगुप्तपुरम स्थित श्री चित्रगुप्त कायस्थ धर्मशाला प्रांगण में सम्पन्न होगा, जिसके लिए तैयारियाँ पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ चल रही हैं।

संस्थाध्यक्ष डॉ. ओ. पी. श्रीवास्तव ने बताया कि आयोजन की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त जी की स्तुति एवं आराधना से होगी। तत्पश्चात संस्था की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी और नवीन कार्यकारिणी का गठन भी इसी मंच से किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, धार्मिक आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताएँ, सम्मान समारोह तथा वरिष्ठजनों के प्रेरक विचार इस वार्षिकोत्सव के प्रमुख आकर्षण रहेंगे। कार्यक्रम का समापन सहभोज के साथ होगा, जो सामाजिक एकता और आत्मीयता का प्रतीक बनेगा। वार्षिकोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए अध्यक्ष डॉ. श्रीवास्तव के नेतृत्व में महामंत्री अनूप सिंह, संरक्षक शशिकांत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष लोकेंद्र श्रीवास्तव, संरक्षक राजीव रत्न खरे, राजेश श्रीवास्तव, प्रदीप सक्सेना, मुकेश, नितिन श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, रीना अस्थाना, कुलदीप समर, रविकांत श्रीवास्तव सहित सभी पदाधिकारी दिन-रात सक्रिय हैं और समाज के प्रत्येक सदस्य तक आमंत्रण पहुँचाने में जुटे हैं। डॉ. श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज से आग्रह किया कि “एकता, संस्कृति और समर्पण के इस उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समाज की गरिमा को और ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ।  यह वार्षिकोत्सव न केवल संगठन की दृढ़ता का प्रतीक बनेगा, बल्कि समाज के युवाओं में सेवा, संस्कार और सामूहिक चेतना का नव संचार भी करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments