लखीमपुर। भारतीय योग संस्थान लखीमपुर द्वारा श्री वीर बाबा मंदिर, निकट गौशाला, सैधरी में आज प्रातः 6 बजे नवस्थापित योगाभ्यास केंद्र का शुभारम्भ हुआ। यह शुभ अवसर 5 दिवसीय मधुमेह रोग निवारण शिविर के साथ प्रारम्भ हुआ, जिसने नगर में स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता की नई ऊर्जा का संचार किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती पूजन एवं संस्थान के संस्थापक श्रद्धेय प्रकाश लाल जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण से हुआ। अतिथियों का स्वागत वैच पहनाकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान रमेश कुमार वर्मा ने की, जबकि प्रान्तीय प्रधान (पूर्वी उत्तर प्रदेश) नरेश चन्द्र वर्मा एवं संरक्षक सेवक सिंह आजमानी की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया।
योग चिकित्सक शिवराम वर्मा ने उपस्थित साधकों को मधुमेह से बचाव हेतु उपयुक्त आसनों व संतुलित दिनचर्या का अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि कैसे नियमित योगाभ्यास शरीर को रोगों से रक्षा करने की शक्ति देता है। नरेश चन्द्र वर्मा ने भ्रामरी प्राणायाम कराते हुए मानसिक शांति और ध्यान के लाभ बताए, वहीं सेवक सिंह आजमानी ने योग और जिम के अंतर को समझाते हुए प्रेरक नारा दिया “हमारी बुढ़ापे की जंग, योग के संग!”
जिला प्रधान ने ध्यान सत्र संपन्न कराया और कहा कि “भारत में हर सातवां व्यक्ति मधुमेह से पीड़ित है। योग अपनाना जीवन को अमृतमय बनाने का सबसे सरल उपाय है।”
शिविर के समापन दिवस 16 अक्टूबर को चंद रानी हॉस्पिटल की ओर से मधुमेह, ब्लड प्रेशर, पल्स आदि की निशुल्क जांच उपलब्ध कराई जाएगी।
नए योग केंद्र के सफल शुभारम्भ में प्रान्तीय प्रधान, जिला प्रधान, क्षेत्रीय पदाधिकारियों में शशिकांत श्रीवास्तव (सह मीडिया प्रभारी), राजेश श्रीवास्तव, अजय तिवारी, रामबाबू मिश्रा, सुरेश कनौजिया एवं नीरा त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर अरविन्द कुमार वर्मा (क्षेत्रीय प्रधान/जिला मीडिया प्रभारी), राज नारायण वर्मा, राजीव मिश्रा (केंद्र प्रमुख), मंजू श्रीवास्तव, रेखा दीक्षित, मधु गुप्ता सहित अनेक साधक-साधिकाओं ने सहभागिता की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments