प्रयागराज। गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरा करना पड़ा आशिक को भारी गर्लफ्रेंड की ख्वाहिश पूरी करने के चक्कर में अपने साथियों के संग जाना पड़ा सलाखों के पीछे ताजा मामला संगम नगरी प्रयागराज का है थाना कोतवाली पुलिस, एसओजी नगर व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने छिनैती के एक मामले में चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियो के पास से छीने गए गहनों की बिक्री से प्राप्त 82,250 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्तों में गैंग का सरगना अभय त्रिपाठी जो अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के चक्कर में इस तरह की घटना को अपने साथियों के संग अंजाम देने लगा और बीते दिनों छिवकी स्टेशन से निकली महिला का पर्श छीन कर फरार हुए थे इसके बाद पुलिस टीम इस मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई थी और वही पुलिस ने अब सफल अनावरण किया है।गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अभय त्रिपाठी, साहिल उर्फ बटलर, किशन उर्फ सूरज प्रजापति और सैय्यद तनवीर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सभी को मुखबिर की सूचना पर गोबर गली टावर के पास से दबोचा गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
बुधवार, 15 अक्टूबर 2025
संगम नगरी : गर्लफ्रेंड की ख्वाहिश पूरी करने के लिए करते थे छिनैती, पड़ा भारी
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments