Breaking

शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

बरतेर विद्यालय में निरीक्षण में नहीं मिला एक भी शिक्षक, बीएसए ने खुद कराई प्रार्थना, मचा हड़कंप


*बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी का औचक निरीक्षण, शिक्षकों की गैरहाजिरी पर फूटा गुस्सा  पूरे विभाग में मचा हड़कंप

*मितौली और बेहजम क्षेत्र के स्कूलों में बीएसए की सघन जांच अनुपस्थित शिक्षकों पर गिरी गाज, जारी हुए स्पष्टीकरण नोटिस

लखीमपुर खीरी, दिनांक 04 अक्टूबर 2025 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा आज विकास खंड बेहजम एवं मितौली के परिषदीय विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया गया। बीएसए प्रवीण तिवारी प्रातः 9:18 बजे विकास क्षेत्र बेहजम के प्राथमिक विद्यालय बरतेर पहुंचे। निरीक्षण  के दौरान यह पाया गया कि विद्यालय का कोई भी शिक्षक उस समय विद्यालय में उपस्थित नहीं था। विद्यालय में बच्चे उपस्थिति थे परंतु शिक्षक न होने पर समय से प्रार्थना सभा भी प्रारम्भ नहीं हुई थी।

ऐसी स्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने स्वयं बच्चों के साथ प्रार्थना सभा का संचालन किया, तथा उन्हें अनुशासन, समयपालन और स्वच्छता के महत्व के बारे में प्रेरक संदेश दिया। उन्होंने विद्यालय की भौतिक व्यवस्था, शिक्षण-सामग्री, उपस्थिति पंजिका आदि का भी अवलोकन किया।

विद्यालय स्टाफ के समय से अनुपस्थित रहने पर बीएसए ने गहरी नाराज़गी व्यक्त की और सभी शिक्षकों को स्पष्टीकरण जारी कर उनसे  पूछा गया है कि वे समय से विद्यालय में उपस्थित क्यों नहीं हुए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही एवं अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके पश्चात श्री तिवारी ने विकास क्षेत्र मितौली के अंतर्गत आने वाले कई विद्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, छात्रों की उपस्थिति, मिड-डे मील व्यवस्था तथा परिसर की स्वच्छता की भी समीक्षा की।

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने संबंधित दोनों  ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि विद्यालयों में समयपालन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण तथा अनुशासन की स्थिति में निरंतर सुधार सुनिश्चित किया जाए, एवं यदि किसी भी विद्यालय में लापरवाही पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव हैं, अतः शिक्षकों का समय से विद्यालय में उपस्थित होना और पूरे समर्पण के साथ कार्य करना अनिवार्य है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments