Breaking

गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

कौशांबी में जल निगम की लापरवाही उजागर टूटे नलों से बर्बाद हो रहा पानी, गांव में फैला कीचड़


कौशांबी के चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा काजू में जल निगम विभाग की लापरवाही खुलेआम देखने को मिल रही है। गांव-गांव और मोहल्लों में लगे अधिकांश नल टूटे पड़े हैं, जिनसे लगातार पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। नलों से बहते पानी के कारण सड़कों पर कीचड़ जमा हो गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद जल निगम के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचते। टूटी पाइपलाइन और खुले नलों के चलते आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। खासकर छोटे बच्चे और बुजुर्ग लोग फिसलकर घायल हो जाते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि जल निगम के कर्मचारी केवल पानी का बिल वसूलने के समय ही दिखाई देते हैं, बाकी समय कोई सुनवाई नहीं होती। जब समस्या के समाधान की बात की जाती है तो अधिकारियों की ओर से यह कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता है कि “यह सरकार के बजट में नहीं है।”ग्रामीणों ने प्रशासन और जिला अधिकारियों से मांग की है कि गांव की इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान दिया जाए और टूटे नलों व पाइपलाइनों की मरम्मत कराई जाए, ताकि पानी की बर्बादी रुके और किसी बड़े हादसे से पहले हालात सुधारे जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments