Breaking

गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू, 31 अक्तूबर तक करें आवेदन

लखीमपुर खीरी, 09 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की ओर से 12 जिलों में अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय ने दी।

 उन्होंने बताया कि विज्ञापन की प्रतियां इच्छुक आवेदकों की सुविधा के लिए जिला जज, लखीमपुर खीरी के न्यायालय परिसर के नोटिस बोर्ड, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खीरी के कार्यालय तथा जिला अधिवक्ता संघ खीरी के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करा दी गई हैं। इच्छुक आवेदक 31 अक्टूबर 2025 की सायं 5 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया और योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://uttarpradesh.nalsa.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments