Breaking

सोमवार, 1 सितंबर 2025

Lko. इनरव्हील नव दिशा की ‘प्रियस्मिता’ (इंटरसिटी मीट) बनी प्रेरणा और परिवर्तन का संदेश

लखनऊ। जब सपनों को पंख मिलते हैं और संवेदनाओं को मंच मिलता है, तब आयोजन केवल कार्यक्रम नहीं रहते, बल्कि समाज को नई दिशा देने वाले उत्सव बन जाते हैं। इसी भावभूमि पर इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नव दिशा ने 31 अगस्त को राजधानी लखनऊ के रेजनेंट होटल, निराला नगर में अपनी प्रथम इंटरसिटी मीट ‘प्रियस्मिता रेट्रो टू मेट्रो’ का भव्य आयोजन किया।

दीप प्रज्वलन और इनरव्हील प्रार्थना से आरंभ हुए इस समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. निरुपमा अशोक और मंडलाध्यक्षा प्रिया नारायण की उपस्थिति ने पूरे वातावरण को गरिमा से आलोकित कर दिया।

 कन्वेनर पीडीसी पूनम आगा, को-कन्वेनर कुमकुम गुप्ता और अध्यक्ष दीपाली गुप्ता के कुशल संयोजन ने इसे स्मरणीय अवसर में बदल दिया। 

कार्यक्रम में नृत्य, योग और रेट्रो टू मेट्रो की थीम पर प्रस्तुत अद्भुत नृत्यांजलि ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी क्रम में न्यूज़लेटर ‘प्रेरणादीप’ का विमोचन हुआ, जिसने नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया। इस इंटरसिटी मीट की सबसे बड़ी विशेषता रही समाजसेवा की गूंज। 

इनरव्हील क्लब नव दिशा ने अवसर पर अनेक चैरिटी प्रोजेक्ट्स किए, अस्पताल के लिए मशीनें और उपकरण, डेड बॉडी चिलर, SHEROES प्रोजेक्ट के अंतर्गत एसिड अटैक पीड़िताओं का सम्मान, एक मुट्ठी अनाज, मेरी किताब जैसी पहल, गुल्लक फॉर चैरिटी, गीला-सूखा कचरा डस्टबिन इन सबने समाज में सेवा और सहानुभूति का गहरा संदेश दिया। 

विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और उत्साह से कार्यक्रम को और रंगीन बना दिया। चाहे फैन डेकोरेशन हो, फोटो कोलाज, ग्रुप डांस, स्पीच या ऑनलाइन राइटअप, हर क्षेत्र में प्रतिभा और ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला। डॉ. निरुपमा अशोक ने क्लब की इस रचनात्मक और सेवाभावी यात्रा की सराहना करते हुए कहा, यह आयोजन केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में प्रेरक कदम है। राष्ट्रगान के साथ संपन्न इस भव्य कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि नारी शक्ति जब सेवा, संस्कृति और सृजनशीलता का संगम करती है, तो समाज को नई दिशा और नई रोशनी मिलती है। 

इस आयोजन को सफल बनाने में सेक्रेटरी नीतू अग्रवाल, जोनल हेड सपना कक्कड़, कोऑर्डिनेटर विभाग सक्सेना, कोषाध्यक्ष कनक बरनवाल, ISO सरिका गुप्ता, एडवाइजरी कमेटी, कार्यकारिणी सदस्य एवं सभी क्लब सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments