गंगा के जलस्तर में माह में चौथी बार वृद्धि शुरू, फुलवारी में गंगा में तैरता दिखा विशालकाय मगरमच्छ, मचा हड़कंप
सैदपुर एक माह के अंदर चौथी बार गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होनी शुरू हो गई है। गंगा में इस बार आई बाढ़ के दौरान कई जगह मगरमच्छ दिखने की सूचना के बाद तटवर्ती लोगों में डर का माहौल है। ऐसे में गंगा घाट पर स्नान या पूजा आदि करने के लिए जाने वाले श्रद्धालु खौफजदा हैं। ऐसे में उनके इस डर में रविवार को तब और इजाफा हो गया, जब रविवार को फुलवारी गांव स्थित गंगा किनारे मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इसके बाद पूरे क्षेत्र में शोर मच गया। रविवार को जीवित्पुत्रिका का पर्व होने के चलते रविवार की सुबह ग्रामीण गंगा किनारे साफ सफाई आदि कर रहे थे। इस बीच किनारे से महज कुछ ही दूरी पर ग्रामीणें ने गंगा में एक बड़े मगरमच्छ को तैरते हुए देखा। ये देख वहां शोर मचा गया। इधर मगरमच्छ को देख वहां मौजूद युवाओं ने उसका वीडियो बना लिया और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद पूरे क्षेत्र के गंगा किनारे लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह और शाम के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान और पूजा के लिए घाट पर आते हैं। ऐसे में मगरमच्छ की मौजूदगी खतरे से खाली नहीं है। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से मगरमच्छ की तलाश कर उसे पकड़कर सुरक्षित वन्य स्थल पर छोड़ने की मांग की है। गांव निवासी विशाल सिंह ने बताया कि कई दिनों से गंगा किनारे मगरमच्छ दिखाई दे रहा है और इसी वजह से गंगा स्नान करने वालों में दहशत का माहौल है। इधर युवाओं की भीड़ व शोरगुल के बाद मगरमच्छ पानी में गुम हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments