प्रतापगढ़ पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब न्यूज नेशन और न्यूज स्टेट टीवी चैनल के पत्रकार ने फतनपुर थाने के बाहर बोर्ड का वीडियो बनाने लगे तो फतनपुर थाना में ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा व दो सिपाही द्वारा अभद्रता किया।दरोगा ने कैमरा मैंन के कैमरे को पकड़ कर जबरन गाली गलौज करते हुए अंदर ले जाने लगे।
वही सवाल यह उठता है कि योगी सरकार पत्रकार की सुरक्षा के लिए तरह तरह के नियम निकाल रही हैं वही दूसरी तरफ सरकार के कर्मचारी द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता द्वारा व्यौहार किया जा रहा है।जब एक पत्रकार ही सुरक्षित नहीं है तो कैसे मान लिया जाए आम जनता अपने आपको कैसे सुरक्षित मान सकती हैं।मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल प्रभाव से संबंधित उपनिरीक्षक (दरोगा) एवं दो कांस्टेबल को लाइनहाजिर कर दिया।फतनपुर थाना के गेट पर कवरेज के दौरान पत्रकार के साथ न केवल बदसलूकी की, बल्कि अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया।जिले के तेज तर्रार एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने स्पष्ट कहा है कि पत्रकार और आम नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पुलिस कर्मियों को शालीन व संवेदनशील व्यवहार का पालन करना होगा, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments