Breaking

बुधवार, 27 अगस्त 2025

Lmp. परीक्षा हेतु पेंशनर्स भवन को डबल लॉक किए जाने के विरोध में आपात बैठक बुलायी

लखीमपुर खीरी, 27 अगस्त। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था, जनपद शाखा लखीमपुर खीरी के पदाधिकारियों ने आज सामूहिक रूप से जिलाधिकारी खीरी से मुलाकात कर पेंशनर्स भवन को परीक्षा केंद्र बनाने के विरोध में अपना पक्ष रखा।

संस्था महामंत्री नरेश चंद्र वर्मा द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि परीक्षा आयोजन हेतु किसी अन्य उपयुक्त स्थान की तलाश की जाएगी। हालांकि वरिष्ठ कोषाधिकारी के साथ हुई वार्ता में यह संभावना भी सामने आई कि यदि कोई अन्य स्थान उपलब्ध न हो पाया तो पेंशनर्स भवन को डबल लॉक की व्यवस्था बनाकर ही परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है। संस्था ने आशंका जताई कि ऐसी स्थिति में पूर्व में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा जैसी पुनरावृत्ति देखने को मिल सकती है।

इसी परिप्रेक्ष्य में संस्था ने कल दिनांक 28 अगस्त 2025, प्रातः 10:30 बजे पेंशनर्स भवन में संस्था अध्यक्ष डॉ. ओ. पी. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आपात बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments