लखीमपुर। आदर्श मूक-बधिर विद्यालय के बच्चों ने आज नगरवासियों के हृदय में एक अमिट छाप छोड़ दी। अपने निश्चल समर्पण, अटूट साहस और आत्मविश्वास के साथ आयोजित “तिरंगा यात्रा” ने उपस्थित सभी को भावविभोर कर दिया।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बच्चों को हौसला बढ़ाया और मुख्यालय के सामने झंडी दिखाकर यात्रा को उत्साहपूर्ण रवाना किया। नगर की गलियों से होते हुए यह रैली प्रत्येक विद्यालय में पहुँची और भव्य समापन के साथ एक देशभक्ति संदेश सबके दिलों तक पहुँचा।
विद्यालय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार तोलानी, संस्थापक प्रधानाचार्य रामधुलारे वर्मा, शिक्षकगण नीरज वर्मा, सुरेश वर्मा, सरिता वर्मा, राहुल वर्मा, अनामिका वर्मा, तनुजा, प्रतिभा मिश्रा सहित अनेक शिक्षकगण इस समारोह में उपस्थित रहे। अध्यक्ष श्री तोलानी ने बच्चों के माध्यम से राष्ट्रीयता और सामाजिक-सांस्कृतिक चेतना का भी प्रेरक संदेश दिया। दूर-दूर से आए विद्यार्थियों में सीमा राना, इक्का वर्मा, पल्लवी, नितु गौतम, मयंक मिश्रा, प्रज्ल वर्मा, अमरेंद्र सिंह, क्रिश मगार, आकाश, रितिक, स्नेहा अवस्थी, संकेत यादव आदि ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। विद्यालय परिसर में बच्चों की खुशी, उत्साह और आत्मविश्वास देखते ही बन रहे थे। अध्यक्ष श्री तोलानी ने बच्चों को फल वितरित कर उनके साहस, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की विशेष सराहना की।
कुलमिलाकर यह तिरंगा यात्रा यह संदेश देती है कि सच्ची वीरता और देशभक्ति किसी भी शारीरिक सीमा से बंधी नहीं होती। जब हृदय में प्यार और आत्मविश्वास होता है, तब हर चुनौती को अवसर में बदला जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments