Breaking

गुरुवार, 21 अगस्त 2025

प्रयागराज रोड पर कार सवार युवकों ने जबरन रोकी बस, चालक को खींचकर लात- घूसों से पीटा तमंचे की बट से फोड़ा सिर.

प्रयागराज रोड पर कार सवार युवकों ने जबरन रोकी बस, चालक को खींचकर लात- घूसों से पीटा तमंचे की बट से फोड़ा सिर.

जौनपुर- प्रयागराज मार्ग पर मंगलवार की रात बीबीपुर के पास गोरखपुर से प्रयागराज जा रही राप्तीनगर बस डिपो की जनरथ बस को रोक कर मनबढ़ कार सवारों ने चालक के साथ मारपीट की। पुलिस घायल बस चालक को इलाज के लिए मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई, जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार राप्तीनगर डिपो की जनरथ बस मंगलवार की रात लगभग 10 बजे गोरखपुर से प्रयागराज के लिए निकली। चालक चंदन मद्धेशिया (41) निवासी गौरहा बाजार थाना तरवा सुजान कुशीनगर बस चला रहा था। सिकरारा थाना के बीबीपुर के समीप कार सवार बस को ओवरटेक कर जबरन रोक दिए।दबंगों ने बस चालक के सिर पर तमंचे की बट से वार कर लहूलुहान कर दिया। मनबढ़ों ने उसे बस से नीचे खींच कर लात- घूसों से पिटाई किया। बस में सवार लोग डर के चलते मनबढ़ों को रोकने का साहस नहीं जुटा पाए।सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने घायल बस चालक को मछलीशहर सामुदायिक केंद्र भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। परिचालक की सूचना पर जौनपुर डिपो के अधिकारी मौके पर पहुंच कर यात्रियों को सुविधानुसार गंतव्य को पहुंचाया।थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि चालक की तहरीर पर तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है। असलहे की बट से मारने की बात पर उन्होंने इनकार कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments