लखीमपुर-खीरी। सरकार की पहल और संकल्प जब एक साथ मिलते हैं तो सपनों को हकीकत का आकार मिलता है। यही आभास कराने जा रहा है “रोजगार महाकुंभ 2025”, जो 26, 27 और 28 अगस्त को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, विपिन खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ में अपनी विराट छटा बिखेरेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में होने वाला यह महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि लाखों युवाओं के भविष्य को दिशा देने वाला पर्व है। इस अवसर पर देश और विदेश की सौ से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियाँ अपनी भागीदारी निभाने आ रही हैं। ये कंपनियाँ शिक्षा प्राप्त कर चुके अथवा रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए अवसरों की नई दुनिया खोलेंगी। “रोजगार संगम पोर्टल” (rojgarsangam.up.gov.in) पर पंजीकृत इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुरूप कंपनियों की आवश्यकताओं से जुड़कर सीधे इंटरव्यू का अवसर पा सकते हैं। नि:शुल्क और सरल इस प्रक्रिया से युवाओं को आत्मनिर्भरता की नई राह मिलेगी। जिला सेवायोजन अधिकारी साक्षी दागुर के अनुसार यह महाकुंभ केवल एक नौकरी मेले तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और भविष्य निर्माण की प्रेरणा देने वाला उत्सव है। सुबह दस बजे से सायं पाँच बजे तक चलने वाले इस आयोजन में भाग लेकर अभ्यर्थी अपने जीवन की नई उड़ान भर सकते हैं। लखीमपुर सहित प्रदेशभर के युवाओं के लिए यह अवसर एक स्वर्णिम द्वार की भांति है जहाँ परिश्रम और प्रतिभा मिलकर सफलता की नई कहानी लिखेंगे। नि:शुल्क प्रवेश और खुला अवसर... अब आवश्यकता केवल संकल्प और साहस की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments