Breaking

सोमवार, 11 अगस्त 2025

फिरोज़पुर में त्रैमासिक पेंशन अदालत में किया सभी पेंशन शिकायतों का निपटारा

नियंत्रक संचार लेखा, पंजाब ने फिरोज़पुर में त्रैमासिक पेंशन अदालत में सभी पेंशन शिकायतों का निपटारा किया

चंडीगढ़, 11 अगस्त– नियंत्रक संचार लेखा, पंजाब दूरसंचार सर्किल ने 8 अगस्त, 2025 को महाप्रबंधक दूरसंचार जिला, बीएसएनएल, फिरोज़पुर के कार्यालय में अपनी त्रैमासिक पेंशन अदालत-सह-एलसी/डीएलसी शिविर और दूरसंचार आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया।

पंजाब सर्किल के संचार लेखा उप नियंत्रक, श्री अक्षय गुप्ता की अध्यक्षता तथा नियंत्रक संचार लेखा, पंजाब कार्यालय के वरिष्ठ लेखा अधिकारी (पेंशन), श्री रामजी लाल यादव के मार्गदर्शन में आयोजित पेंशन अदालत में, दूरसंचार विभाग और बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं पारिवारिक पेंशनभोगियों की कुल 20 पेंशन संबंधी शिकायतों का समाधान किया गया। सुनवाई कार्यक्रम की पूर्व सूचना हितधारकों को एसएमएस, ईमेल अथवा डाक के माध्यम से दी गई थी।

श्री अक्षय गुप्ता ने पेंशनभोगियों की सुविधा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए पेंशन शिकायतों के समयबद्ध एवं प्रभावी निपटारे के महत्व पर बल दिया। पेंशन अदालत के साथ-साथ एक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें फिरोज़पुर मेडिसिटी सुपरस्पेशलिस्ट अस्पताल के डॉ. अश्विनी कुमार ने पेंशनभोगियों को सेवानिवृत्ति के बाद होने वाली जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूक किया। पेंशनभोगियों ने उनके स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति नियंत्रक संचार लेखा, पंजाब की संवेदनशीलता की सराहना की।

दोपहर के सत्र में आयोजित दूरसंचार आउटरीच कार्यक्रम में पंजाब एवं चंडीगढ़ के 24 लाइसेंसधारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में लाइसेंस शुल्क का समय पर भुगतान, त्रैमासिक एवं वार्षिक लेखापरीक्षित वित्तीय दस्तावेज़ों का प्रस्तुतिकरण, बैंक गारंटी का नवीनीकरण तथा राजस्व प्रबंधन सॉफ़्टवेयर (सारस) की कार्यप्रणाली जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

श्री अक्षय गुप्ता ने डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाने और ग्रामीण व अर्ध-शहरी क्षेत्रों में इंटरनेट पहुँच का विस्तार करने में स्थानीय आईएसपी ऑपरेटरों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और लाइसेंसधारियों से नियामक आवश्यकताओं का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया।

माननीय प्रधानमंत्री के हरित क्रांति के दृष्टिकोण — “एक पेड़ माँ के नाम” — के अनुरूप, कार्यक्रम में प्रतिभागियों को 70 पौधे वितरित किए गए।

नियंत्रक संचार लेखा, पंजाब ने पेंशन एवं दूरसंचार से संबंधित मामलों में पारदर्शिता, दक्षता एवं हितधारकों के साथ सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments