कासिमाबाद गाजीपुर निकटवर्ती क्षेत्र अंतर्गत छोटी सरयू नदी तट के नजदीकी गांव पाली स्थित काली माई का त्रिवार्षिक पूजा सकुशल धूमधाम से सम्पन्न हो गया। जिसमें 3 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां काली की पूजा अर्चना कर अपने परिजनों के सुख समृद्धि मंगलमय जीवन की भक्तों ने मां काली से कामना किया।विदित हो तीन दिन चले पूजा कार्यक्रम में 5 अगस्त को रायल टीम द्वारा श्रीरामचरितमानस का अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया।6 अगस्त को ग्राम भ्रमण निकासी पूजन के क्रम में रायल टीम द्वारा ही मंदिर परिसर में संगीतमय हरि कीर्तन कराया गया। जबकि 7 अगस्त दिन गुरुवार को काली माई का विशेष पूजन अर्चन खप्पर धार गगरी झंडी आदि के द्वारा किया गया।सुबह से सायं तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महिलाओं ने घरों से पकवान बनाकर प्रसाद चढ़ाया। परंपरागत तरीके से पूजा में गांव के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय की अगुवाई में पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार शंखध्वनि से माहौल को दैवीय बना दिया था। ग्राम भ्रमण में युवाओं व महिलाओं उत्साह चरम पर था काली माई की जय जयकार की गूंज वातावरण में गुंजायमान थी।गली सिवान से गुजर रहे भक्तों की कतार को नई नवेली दुल्हनिया भी देखकर दर्शन कर अपने मंगलमय जीवन सुहाग की प्रार्थना कर रही थी। मध्यान्ह पश्चात इंद्र देवता भी भी प्रसन्नचित्त होकर मूसलाधार बारिश कर सबको शीतलता प्रदान किए लेकिन पूजा अनवरत चलता रहा। तीन दिन चले पूजा अर्चना को सोखा नागा खरवार संग व सिरतन मल्लाह ने सहयोगी योगेन्द्र गुप्ता ” मुन्ना” के साथ बड़े ही विधि विधान से कराया।सायं को लिटिल चैम्प सेवा समिति के सदस्यों ने काली माई के भक्तों के लिए विशाल भंडारा का आयोजन कर प्रसाद के रूप में भोजन कराया। जबकि युवा समाजसेवी व सौहार्द एवं बंधुत्व मंच से जुड़ें वीरेंद्र गुप्ता एवं अधिवक्ता शुभम् वर्मा ने सभी श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेय जल व पानी का पैकेज बांटा जिसकी सराहना सबके जुबान पर थी।इस अवसर पर ग्राम प्रधान कौशल किशोर राय, अनिल पाण्डेय,रामभुवन शर्मा,अमोल राय, शशिकांत राय, रविंद्र गुप्ता,अरुण गुप्ता, योगेश गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता,शिंटू बाबा, आदित्य शर्मा, शिक्षक अजय गुप्ता,कुंदन कुशवाहा, ओमकार शर्मा,संदीप खरवार,आलोक खरवार, विपिन राय, खुशबू,ज्योति,धर्मशीला, सलोनी,प्रियंका,आर्या,रफीक अहमद,मन्नान अंसारी, रामबाई, फणिंद्र राय,अरुण राय, निरंजन वर्मा, गिरधारी वर्मा,रजनीश गुप्ता, प्रेम शंकर राय,पंचम राय आदि 3 हजार से अधिक श्रद्धालु उपस्थित रहें।
रविवार, 10 अगस्त 2025
Home
/
जनपद
/
पाली में काली माई का त्रिवार्षिक पूजा:खप्पर यात्रा व भंडारे का आयोजन,उमड़ा आस्था का जनसैलाब
पाली में काली माई का त्रिवार्षिक पूजा:खप्पर यात्रा व भंडारे का आयोजन,उमड़ा आस्था का जनसैलाब

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments