Breaking

शुक्रवार, 8 अगस्त 2025

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, देशभक्ति से सराबोर हुआ जनपद

*डीएम-सीडीओ ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया, विधायक ने किया समारोह का शुभारंभ, स्कूली बच्चों ने बांधा समां*

लखीमपुर खीरी, 08 अगस्त। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत जनपद में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को नमन करने के उद्देश्य से शुक्रवार सुबह शहीद स्मारक स्थल पर “वीर शहीदों को नमन” कार्यक्रम आयोजित हुआ। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एवं सीडीओ अभिषेक कुमार ने अफसरों संग स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि “काकोरी ट्रेन एक्शन” भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वह अमर गाथा है, जिसने देशवासियों में दायित्व बोध और आत्मबल जागृत किया। सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि यह घटना राष्ट्र की स्मृति में सदा अमर रहेगी।

इससे पूर्व जीआईसी सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रभात फेरी निकालते हुए वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारों से शहर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। फेरी में शिक्षक, एनसीसी कैडेट्स सहित विद्यालय स्टाफ भी सम्मिलित रहा।

वही राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक विनोद शंकर अवस्थी व सीडीओ अभिषेक कुमार ने दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया और उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाइव संबोधन को भी देखा और सुना।

विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि यह अवसर ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धा देने का है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “काकोरी कांड” को “काकोरी ट्रेन एक्शन” नाम देकर इस ऐतिहासिक घटना को नई पहचान दी है।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने अपने संबोधन में काकोरी ट्रेन एक्शन के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र ने अतिथियों, बच्चों और आयोजन में सहभागी सभी का आभार जताया।

इस दौरान जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाषण, निबंध, चित्रकला व पोस्टर प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा नामित सांस्कृतिक दलों व जिले के विद्यालयों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य व गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जीजीआईसी, कुंवर खुशवक्तराय, आर्य कन्या इंटर कॉलेज व गुरुनानक इंटर कॉलेज की छात्राओं की प्रस्तुतियों पर जमकर तालियां बजीं।

कुल मिलाकर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव की गूंज जनपद लखीमपुर खीरी में गौरव और श्रद्धा का उत्सव बन गई, जिसने स्वतंत्रता संग्राम की गौरवगाथा को फिर से जीवंत कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments