Breaking

रविवार, 10 अगस्त 2025

रोटरी संगम की महिलाओं ने पुलिस कर्मियों को राखी बांध कर मनाया रक्षाबंधन

 प्रयागराज रोटरी प्रयागराज संगम क्लब की महिलाओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर इस पर्व को मनाया। इस अवसर पर रोटरी प्रयागराज संगम के अध्यक्ष श्री पवन जी श्रीवास्तव ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व हमारी संस्कृति की महानता को और भाई-बहनों के प्रेम की प्रगाढ़ता को दर्शाता है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस कर्मियों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करना था, जो हमारे समाज की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए दिन-रात काम करते हैं। रोटरी प्रयागराज संगम क्लब की महिलाओं ने इस अवसर पर पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनके साथ एक विशेष बंधन बनाया। यह पहल न केवल पुलिस कर्मियों के प्रति सम्मान को दर्शाती है, बल्कि समाज में सकारात्मक संबंधों को भी बढ़ावा देती है।रोटरी प्रयागराज संगम क्लब की महिलाओं ने पुलिस कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उक्त कार्यक्रम में साधना श्रीवास्तव, पिंकी मुखर्जी,एकता जायसवाल , अनुराग अस्थाना ,गीतिका अस्थाना,उर्वी शर्मा,नेहा योगेश चौहान ,स्वाति निरखी ,केशव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments