Breaking

सोमवार, 18 अगस्त 2025

प्रयागराज मंडल के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सेवा के तहत गर्भवती महिला को मिली समय पर सहायता

 मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15075 से यात्री श्री संतराम अहिरवार अपनी गर्भवती पत्नी श्रीमती सुखवंती के साथ यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान ट्रेन के मिर्जापुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर आगमन के दौरान श्रीमती सुखवंती को अचानक प्रसव पीड़ा होने के कारण श्री संतराम अहिरवार को मिर्जापुर स्टेशन पर उतरना पड़ा। इसकी सूचना मिलते ही मिर्जापुर स्टेशन पर तैनात टिकट निरीक्षक आकृति, हेड कांस्टेबल जे. के. सिंह एवं कांस्टेबल सियाराम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था की। गर्भवती महिला को उनके परिवार के साथ सुरक्षित जिला अस्पताल मिर्जापुर भेजा गया।यह त्वरित कार्रवाई “ऑपरेशन सेवा” के उद्देश्यों को चरितार्थ करती है, जिसके तहत रेलवे यात्रियों की कठिन परिस्थितियों में तुरंत मदद पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments