Breaking

बुधवार, 13 अगस्त 2025

परिश्रम की सुनहरी मिसाल : शिक्षा शिखर पर गोल्ड व सिल्वर मेडल संग दमकेंगी वंशिका श्रीवास्तव

🔘 परिश्रम की सुनहरी उड़ान :  वंशिका श्रीवास्तव गोल्ड व सिल्वर मेडल से होंगी सम्मानित

आगरा। सपनों को साकार करने के लिए जो घड़ी घड़ी मेहनत का दीप जलाए रखता है, उसके जीवन में सफलता का सूरज स्वयं चमक उठता है। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से एम.एससी. प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने के बाद वंशिका श्रीवास्तव, पुत्री संदीप सिंह एवं अनुराधा श्रीवास्तव, ने अपने नाम एक गौरवशाली उपलब्धि दर्ज कराई है। विश्वविद्यालय ने उन्हें गोल्ड एवं सिल्वर मेडल के लिए चयनित किया है।

यह ऐतिहासिक सम्मान 20 अगस्त 2025 को, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के करकमलों से, विश्वविद्यालय के भव्य दीक्षांत समारोह में प्रदान किया जाएगा। इस खबर के साथ ही वंशिका के परिवार, गुरुजनों और समाज में अपार हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है। परिजनों का मानना है कि यह सफलता वंशिका के अथक परिश्रम, दृढ़ संकल्प और अनुशासन का प्रतिफल है। शुभचिंतकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि वह आने वाले समय में और भी नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी, और शिक्षा के आकाश में एक चमकते सितारे की तरह दमकती रहेंगी। गौरतलब है कि वंशिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लखीमपुर में पाई और कक्षा 6 से हाईस्कूल तक का अध्ययन सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज, मिश्राना में किया, जहां से उन्होंने ज्ञान, संस्कार और आत्मविश्वास की मजबूत नींव पाई। वंशिका की यह उपलब्धि उन सभी के लिए प्रेरणा है जो विश्वास और लगन के पंखों से अपने सपनों को छूना चाहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments