तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही विवाहिता को रौंदा, मौत के बाद परिजनों ने 1 घंटे तक किया हाईवे जाम
देवकली नंदगंज थानाक्षेत्र के बंतरा स्थित हाईवे कट पर सोमवार को तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही विवाहिता को रौंद दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शव को सड़क पर ही रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझाया बुझाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। देवसिंहा गांव निवासिनी 30 वर्षीय मिंता देवी पुत्री राजनाथ अपने गांव की ही आशा देवी के साथ नंदगंज बाजार गई थी और सामान लेकर लौट रही थी। अभी वो हाईवे कट पर पहुंचकर जैसे ही सड़क पार रही थी कि तभ्ी गाजीपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया। जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई, वहीं आशा बाल-बाल बच गईं। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शव को सड़क पर ही रखकर कार चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने काफी देर तक समझाया और आश्वासन दिया, तब जाकर शव को कब्जे में ले सकी। इस बीच करीब 1 घंटे तक यातायात बाधित रहा। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। पुलिस ने शव को पीएम को भेजा है। मृतका का पति संजय दूसरे प्रदेश में काम करता था, जिसके चलते वो मायके में ही रहती थी। उसके साथ उसके 2 पुत्र व 2 पुत्रियां भी रहते थे। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पति भी घर के लिए रवाना हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments