Breaking

गुरुवार, 21 अगस्त 2025

घूमाने के बहाने पत्नी और बेटियों की हत्या, नदी में धक्का देने वाला शख्स गिरफ्तार

बहराइच जिले में मोतीपुर थाना इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों को शारदा नदी में धक्का देकर मार डाला। 14 अगस्त को वारदात को अंजाम देकर वह फरार हो गया। परिवार जब घर नहीं पहुंचा तो आरोपी की सास ने मंगलवार को पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को पकड़ा तो उसने गुनाह कबूल लिया। बताया कि उसने तीनों बेटियों और पत्नी को नदी में ढकेल दिया। पुलिस ने मौका ए वारदात पर निशानदेही कराई। बच्चों के कपड़े बरामद हुए हैं । अभी शव नहीं मिला है। एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मोतीपुर थानें मे मंगलवार देर रात शाम इसी थाने के चौधरी गांव निवासी रम्पता देवी पत्नी राम कैलाश ने तहरीरी सूचना दी। बताया कि उनकी बेटी सुमन को उसका पति पकड़िया दीवान के मजरे रमईपुरवा निवासी अनिरुद्ध पुत्र दौलत राम 14 अगस्त को घर से बुलाकर बाइक से अपने साथ ले आया था। सुमन के साथ उसकी तीन बेटिया नंदनी (11) अंशिका (6) लाडो (3) साथ थी। बेटी व नातिन ससुराल नहीं पहुंची तो मां नेछानबीन शुरू की। पुलिस के पास मंगलवार को पहुंची। इस घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित की गईं।सीओ हर्षिता तिवारी की टीम ने अनिरुद्ध को गायघाट पुल से पकड़ा। कड़ाई से की गई पूछताछ में उसने बताया कि 14 अगस्त को एक साथी की मदद से पत्नी व तीनो बेटियों को लखीमपुर के खम्हरिया ले जाकर चारों को शारदा नदी में धक्का देकर हत्या कर दी है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी को घटना स्थल पर ले गई। उसकी निशानदेही पर वहां झाड़ियों में छिपाए गए मां बेटियों के कपड़े, एक बेटी की छोटी जूती बरामद हुई है। पुलिस ने वह बाइक भी बरामद की है। अनिरुद्ध ने अपने बड़े भाई की हत्या की थी। उसमें पत्नी सुमन और बड़ी बेटी चश्मदीद गवाह हैं। पुलिस के मुताबिक तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त अनिरुद्ध कुमार द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2018 में अपने भाई संतोष कुमार की हत्या कर दी थी। अनिरुद्ध कुमार व उसके साथियों के विरूद्ध न्यायालय में अभियोग विचाराधीन है। मुकदमे में सजा से बचने व अपने भाई की संपत्ति पाने के लिए अभियुक्त अनिरुद्ध ने घटना को अंजाम दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments