🔘 रूह के तारों को छेड़ेगी सुरों की गूंज, ‘शुक्रिया मुकेश’ बनेगा यादों का कारवां
नोएडा। भागमभाग और तनाव से भरी इस जिंदगी में अगर कोई क्षणिक राहत का साधन है तो वह है संगीत जो आत्मा को शांति देता है, मन को सुकून और तन को आराम पहुँचाता है। इंसान जब सुरों की दुनिया में प्रवेश करता है तो मानो थके मन को जीवन का नया उत्साह मिल जाता है।
इसी प्रेरणा को जीवंत करने का कार्य नवरत्न फाउंडेशन्स वर्षों से करती आ रही है। सामाजिक सरोकारों के साथ-साथ संस्था ने मनोरंजन और मानसिक शांति को भी अपनी सेवा का हिस्सा बनाया है। पिछले 23 वर्षों में नवरत्न द्वारा 200 से अधिक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है, जिनमें श्रोताओं ने संगीत के माध्यम से आत्मिक ताजगी और आनंद प्राप्त किया है। इन्हीं अनुपम प्रयासों की श्रृंखला में संस्था का विशेष और लोकप्रिय आयोजन है "शुक्रिया मुकेश"। पार्श्वगायक स्वर्गीय मुकेश चंद्र माथुर की पुण्यतिथि पर बीते 20 वर्षों से यह संगीत संध्या निरंतर आयोजित होती आ रही है। मुकेश दा की दर्दभरी, दिल को छू लेने वाली गायकी आज भी पीढ़ियों को बांधे हुए है। उनके गानों में करुणा, प्रेम और भावनाओं का ऐसा समन्वय है जो सीधे दिल के तारों को झंकृत कर देता है। अब तक 180 से भी अधिक प्रतिष्ठित गायक इस मंच से मुकेश जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं। श्रोताओं को यह संध्या हर बार सुरों के ऐसे महासागर में डुबो देती है, जहाँ वे जीवन की सारी थकान और तनाव भूलकर सिर्फ और सिर्फ संगीत का रसास्वादन करते हैं।
इस वर्ष भी नवरत्न फाउंडेशन्स उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शनिवार, 30 अगस्त 2025, सांय 5 बजे, एन ई ए ऑडिटोरियम, सेक्टर-6, नोएडा में "शुक्रिया मुकेश" का आयोजन कर रही है। चुनिंदा गायक इस अवसर पर मुकेश दा की अमर धुनों को अपनी आवाज़ में प्रस्तुत कर उन्हें सच्ची स्वरांजलि अर्पित करेंगे। नवरत्न अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि यह आयोजन न केवल एक स्मरण है, बल्कि एक ऐसा प्रयास भी है जिससे समाज को तनाव से मुक्ति, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और सांस्कृतिक चेतना का संदेश मिलता है। यह सच है मुकेश का स्वर केवल गीत नहीं, बल्कि दिल की गहराइयों से निकला एहसास है, और "शुक्रिया मुकेश" उसी एहसास को अमर बनाए रखने की एक अनूठी परंपरा है।
अनिल कुमार श्रीवास्तव, संपर्क 8800127319
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments