*कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटा प्रशासन, डीएम-एसपी ने किया मार्गों का निरीक्षण
*श्रावण मास में श्रद्धालुओं को मिले बेहतर सुविधा, हर मोर्चे पर प्रशासन सतर्क
लखीमपुर खीरी 01 जुलाई। आगामी श्रावण मास में गोला गोकर्णनाथ में लगने वाले श्रावण मेले को लेकर मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा ने नीलकंठ मैदान में नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला 'रिंकू', भाजपा नेता मोंटी गिरी, प्रशासनिक अधिकारियों, व्यापारियों और समाजसेवियों संग बैठक की। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से साझा रणनीति तैयार की और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
*श्रद्धालु हमारे अतिथि हैं, सुविधा-सुरक्षा सर्वोपरि : डीएम*
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए सभी को श्रावण मास की शुभकामनाएं दीं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। श्रद्धालु हमारे अतिथि हैं, उनका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है। सावन मेले के पारंपरिक स्वरूप को देखते हुए हर विभाग को जरूरी जिम्मेदारियां दी गई हैं। श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्ग पर एंबुलेंस, औषधियां, कंट्रोल रूम, साफ-सफाई और सीसीटीवी निगरानी जैसे प्रबंध किए जा रहे हैं। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा रखी गई गोला कॉरिडोर की नींव अब आकार ले रही है। उन्होंने संकेत दिया कि श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा जैसे आयोजन भी इस बार आकर्षण का केंद्र होंगे।
डीएम ने बताया कि सड़कों की मरम्मत, कंट्रोल रूम की स्थापना और अन्य सभी तैयारियों पर हर विभाग पूरी मुस्तैदी से जुटा है। उन्हें विश्वास है कि जनसहयोग और प्रशासन की संयुक्त प्रयासों से इस बार का श्रावण मेला दिव्य और भव्य रूप लेगा।
एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि सभी के सेवा भाव से श्रावण मास अच्छे से गुजरता है। श्रद्धालुओं की सुविधा आपकी छोटी-सी मेहनत से बड़ी राहत बन सकती है। अफसरों से आग्रह किया कि परंपरागत व्यवस्थाओं को नए दृष्टिकोण और समर्पण से और बेहतर बनाया जाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार सभी विभाग मिलकर पूरी प्रतिबद्धता से काम करेंगे और स्वयंसेवक की भावना से सहयोग देंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने
श्रावण मेले के लिए पालिका की ओर से की जाने वाली व्यवस्थाओं को रेखांकित किया। मेले के दौरान सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों का पूरा सहयोग मिलता है। वहीं मंदिर समिति के अध्यक्ष जनार्दन गिरी ने श्रावण मास की मुख्य धार्मिक तिथियों और जलाभिषेक के विशेष दिवसों की जानकारी साझा की।
बैठक में एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ रूट पर ट्रांसफार्मर व खुले तारों की जांच कर सुरक्षा प्रमाण पत्र लिया जाए। विद्युत लाइटिंग की भी सुरक्षा जांच कर रिपोर्ट सुनिश्चित की जाए। दुकानों पर रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से लगाई जाए। कंट्रोल रूम में अधिकारी सतर्क रहें। सीसीटीवी, खोया-पाया केंद्र, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, पार्किंग और बैरिकेडिंग की व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं।
इससे पहले डीएम-एसपी ने पालिका अध्यक्ष, एडीएम, एएसपी व अन्य अफसरों संग गोला गोकर्णनाथ के कांवड़ मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने रूट डायवर्जन, ट्रैफिक व्यवस्था, पेयजल, अस्थाई शिविरों, प्राथमिक चिकित्सा व एंटी स्नैक वेनम की व्यवस्थाएं देखीं और रुक-रुक कर अफसरों को जरूरी निर्देश दिए। कार्यों की गुणवत्ता पर भी विशेष जोर दिया गया।
*गोला में पॉलिथीन बैन की नई पहल, डीएम-एसपी ने बांटे कैरी बैग*
नगर पालिका परिषद गोला गोकर्णनाथ की ओर से पॉलिथीन पर रोक के लिए एक नई पहल की गई। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी संकल्प शर्मा ने पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला 'रिंकू' के साथ नगर में कैरी बैग वितरण योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने नगर के प्रबुद्ध नागरिकों को पुनः प्रयोग योग्य थैले वितरित किए और लोगों से पॉलिथीन के प्रयोग से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए यह सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है।
*इनकी रही मौजूदगी :*
बैठक में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, डीपीआरओ विशाल सिंह, डीएसओ अंजनी कुमार सिंह, जिला अग्निशमन अधिकारी, एसडीएम युगांतर त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित सभी संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, उद्यमी एवं सभासद मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments