Breaking

शनिवार, 5 जुलाई 2025

#GolaToGlory : कैलाश मानसरोवर की पावन यात्रा पर जाएंगे डॉ आशुतोष गुप्ता read more....

आध्यात्मिक और धार्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण माने वाली पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाना हर शिव भक्त के जीवन का न केवल सबसे बड़ा लक्ष्य होता है अपितु सौभाग्य भी। कहते हैं कि इस अति पावन और कठिन यात्रा पर वही जा पाता है जिसे भोलेनाथ स्वयं बुलाते हैं और यही सौभाग्य छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के सुप्रसिद्धि आर्थोपेडिक सृजन डॉ आशुतोष गुप्ता को भी प्राप्त हुआ है। आगामी आठ जुलाई से कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे वाले मार्ग से जाने वाले तीर्थयात्रा समूह के सदस्य के रूप में डॉ आशुतोष गुप्ता का चयन हुआ है।

सम्पूर्ण भारत वर्ष से 5400 से अधिक आवेदन कर्ताओं में से चयनित 250 भाग्यशाली तीर्थ यात्रियों में से एक के रूप में चुने गए स्वर्गीय विजय कुमार गुप्ता एवं श्रीमती शकुंतला देवी के पुत्र डॉ आशुतोष ने अप्रैल माह के अंतिम दिवस पवित्र कैलाश मानसरोवर की यात्रा हित भारतीय विदेश मंत्रालय की साईट पर आवेदन और मई माह के उत्तरार्ध में चयन की सूचना प्राप्ति के बाद से ही, समय समय पर मिलने वाले दिशा निर्देशों के अनुसार इस यात्रा पर जाने के लिए भरपूर तैयारी भी की है जिसमें प्रतिदिन का पैदल चलना, नियमित एवं संयमित दिनचर्या व खान पान, साथ ले जाई जाने वाली सामग्री, स्वास्थ्य संरक्षादि प्रमुख हैं। 

उत्तराखंड के विपुलेख दर्रे वाले मार्ग से चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में स्थित कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील तक की कैलाश मानसरोवर यात्रा 4,600 मीटर ऊंची तारबोचे घाटी से शुरु होती है जिसके अंतर्गत कैलाश पर्वत की परिक्रमा भी करनी होती है, जिसमें 52-55 किलोमीटर पैदल चलना होता है, जिसमें लगभग तीन दिनों का समय लगता है। सिक्किम के नाथुला दर्रे से, लिपुलेख दर्रा मार्ग अपेक्षाकृत कठिन माना जाता है, जिसमें ट्रैकिंग शामिल है, यात्रा में आमतौर पर लगभग 20-25 दिन लगते हैं और यात्रा के प्रारंभ से लेकर कई बार पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण भी होता है। कैलाश पर्वत को भगवान शिव का निवास माना जाता है, जबकि मानसरोवर झील को ब्रह्मा के मन से उत्पन्न माना जाता है। कैलाश मानसरोवर यात्रा न केवल हिंदुओं के लिए, बल्कि जैनियों और बौद्धों के लिए भी एक महत्वपूर्ण तीर्थयात्रा है।

पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा से पूर्व डॉ आशुतोष गुप्ता अमरनाथ, केदारनाथ आदि की भी तीर्थ यात्राएं कर चुके हैं। इस पवित्र यात्रा पर जाने से पूर्व गोला गोकर्णनाथ के विभिन्न समाज सेवियों, संगठनों एवं जनपद खीरी के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा डॉ आशुतोष गुप्ता को एक समारोह के माध्यम से अपनी शुभेच्छाएं देकर कैलाश मानसरोवर भवन गाजियाबाद हित हर्षोल्लास सहित रवाना किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments