कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला का बयान यह देश मेहनतकशों का है उद्योगपतियों का नहीं"
प्रयागराज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इरशाद उल्ला ने आज एक प्रेस बयान जारी कर केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "यह देश मेहनतकश लोगों का है, चंद उद्योगपतियों का नहीं।" उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब देश में आर्थिक असमानता और रोजगार के मुद्दे पर बहस तेज हो गई है।
इरशाद उल्ला ने अपने बयान में कहा कि वर्तमान सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों और पूंजीपतियों के हितों की रक्षा कर रही है, जबकि देश का आम मजदूर, किसान और छोटे व्यापारी उपेक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा, "देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मेहनतकश जनता है। किसान अपने खेतों में पसीना बहाता है, मजदूर फैक्ट्रियों में दिन-रात काम करता है, और छोटे व्यापारी अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए संघर्ष करते हैं। लेकिन सरकार की नीतियां इन्हें सशक्त करने के बजाय, मुट्ठी भर धन्ना सेठों को और अमीर बना रही हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से आम जनता के अधिकारों के लिए खड़ी रही है और भविष्य में भी उनके हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी। इरशाद उल्ला ने सरकार से आग्रह किया कि वह अपनी नीतियों में बदलाव करे और ऐसी योजनाएं लाए जो मेहनतकश लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करें, न कि केवल बड़े घरानों को लाभ पहुंचाएं।
यह बयान आगामी चुनावों को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी लगातार किसानों और मजदूरों के मुद्दों को उठा रही है और सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments