Breaking

रविवार, 20 जुलाई 2025

कौशांबी : गल्ला व्यापारी से लूट करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

गल्ला व्यापारी से लूट करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार , भारी पुलिस फोर्स के बाद मौके से एक बदमाश हुआ फरार

कौशांबी महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुम्हियावा निवासी लालचन्द केशरवानी की दुकान में 18 जुलाई को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश उनकी दुकान पर आकर उनसे 20,000/- रुपये छीनकर भाग गये हैं । सूचना पर उच्चाधिकारीगण द्वारा फील्ड यूनिट के साथ तत्काल मौके पर पहुचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । इसी क्रम में राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर समस्त थानों को बैरियर लगाकर सघन चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया था थाना महेवाघाट पर मु0अ0सं0 102/25 धारा 309(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । थाना पिपरी पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि थाना महेवाघाट के कुम्हियावां से दो बदमाशों द्वारा एक गल्ला व्यापारी से लूट की गई है तथा लूट करने वाले दोनों बदमाश थाना पिपरी की तरफ भागे है । तत्पश्चात थानाध्यक्ष महेवाघाट मौके पर आए जिनके साथ थानाध्यक्ष पिपरी द्वारा पुलिस बल के साथ लोधौर-रसूलपुर ब्यूर मार्ग पर लूट करने वाले बदमाशों की तलाश में चेकिंग की जा रही थी तभी एक संदिग्ध मोटर सायकिल आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल पर बैठे लोग पुलिस टीम पर फायर करके हलधर मऊ की ओर भागने लगे, जिनका पीछा पुलिस टीमों द्वारा किया गया तो बदमाशों द्वारा पुनः पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ तथा जवाबी कार्यवाही मे फायर किया गया जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया तथा एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर, लूट का माल व चोरी की एक मोटर सायकिल बरामद हुई! हैं । घायल बदमाश द्वारा पूछताछ में अपना नाम धनराज पुत्र नंदलाल निवासी अगियौना थाना करारी बताया गया तथा बताया गया कि मैने तथा मेरे मामा के लड़के ने मिलकर कुम्हियावां में एक किराना व्यापारी से लूट किया था तथा मोटरसाइकिल कोर्रई से चुराई थी कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि लगभग एक माह पहले मखऊपुर तिराहा से एक महिला का मंगलसूत्र छीनकर भाग गया था । घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु जिला संयुक्त चिकित्सालय मंझनपुर भेजा गया है घटनास्थल को सुरक्षित किया गया, मौके पर फील्ड यूनिट टीम मौजूद है, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है फरार बदमाश को पकड़ने के लिए टीमें रवाना हैं, शीघ्र ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments